in ,

जयराम ठाकुर ने निभाई दोस्ती ! बलदेव तोमर मांगते रहे और CM देते रहे, की बड़ी घोषणाएं

जयराम ठाकुर ने निभाई दोस्ती ! बलदेव तोमर मांगते रहे और CM देते रहे, की बड़ी घोषणाएं

जयराम ठाकुर ने निभाई दोस्ती ! बलदेव तोमर मांगते रहे और CM देते रहे, की बड़ी घोषणाएं

-शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने दिल खोलकर दी सौगातें

-200 करोड़ रूपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए

Bhushan Jewellers Dec 24

-शिलाई को डीएसपी, तो कफोटा को दे गए एसडीएम कार्यालय

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिलाई विश्रामगृह में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां जनसभा में जहां मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर क्षेत्र की अनदेखी करने के आरोप जड़े, तो वहीं राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले भाजपा नेता बलदेव तोमर की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ दोस्ती का नजारा भी देखने को मिला। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बलदेव तोमर क्षेत्र के विकास के लिए मांगते रहे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं करते रहे।

दरअसल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके गृह क्षेत्र सराज विधानसभा व शिलाई विधानसभा क्षेत्र में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर शिलाई क्षेत्र की अनदेखी करने के आरोप भी जड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 सालों तक शिलाई का कांग्रेस ने प्रतिनिधित्व किया, लेकिन बावजूद इसके आज भी यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि शिलाई से पहले सराहां में बारिश तेज हुई और पायलट ने हेलीकाप्टर की उड़ान भरने से मना कर दिया। बावजूद इसके हम बादलों से गुजरते हुए शिलाई पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बात पत्थर की लकीर जैसी होती है, जो बोल देते हैं, वह पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार के नेतृत्व में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।

जनसभा के अंत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने जहां शिलाई में डीएसपी कार्यालय खोलने का ऐलान किया, तो वहीं कफोटा में एसडीएम कार्यालय की घोषणा की। इस बीच राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एवं शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास के लिए मांगते रहे और मुख्यमंत्री भी उनकी मांग को पूरा करते रहे।

मुख्यमंत्री ने कफोटा में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय, शिलाई में विद्युत मंडल, कफोटा में विद्युत उप-मंडल, टिम्बी में लोक निर्माण विभाग का उप-मंडल, सब्जी मंडी व जल शक्ति विभाग की निरीक्षण कुटीर, पनोग, जारवा व चांदनी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की।

शिलाई के लिए उन्होंने 1.50 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना की घोषणा भी की। जय राम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं बंदली दादा और मिला में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने के अतिरिक्त तीन राजकीय उच्च पाठशालाओं पोहता मनाल, खंडो और शकोली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला गुंडन को राजकीय उच्च पाठशाला और प्राथमिक पाठशाला शालियां को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की।

उन्होंने शिलाई में डीएसपी कार्यालय और कफोटा में पुलिस स्टेशन खोलने की घोषणा की। उन्होंने जारवा में प्राथमिक पाठशाला खोलने की भी घोषणा की।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिलाई में बिजली बोर्ड का डिवीजन, कफासेटा में बिजली बोर्ड का सबडिवीजन सहित बहुत सी घोषणाएं की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रूपए की लागत से 8 उद्घाटन व 22 शिलान्यास किए।

राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए अक्टूबर, 2018 के शिलाई दौरे के दौरान क्षेत्र के लिए अनेक विकासात्मक परियोजनाओं की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि आज भी मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। उन्होंने क्षेत्र की विकासात्मक मांगों से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का भी आग्रह किया ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस-गिरी क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित करने का मामला केंद्र सरकार से दोबारा उठाने का भी आग्रह किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य भाजपा नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सुबह पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में करीब 300 करोड़ रूपए के उद्घाटन व शिलान्यास किए।

Written by

राज्य सहकारी बैंक में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन…

राज्य सहकारी बैंक में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन…

पांवटा साहिब में  4 सितंबर को इन 18 स्थानों पर होगा कॉविड-19  टीकाकरण

पांवटा साहिब में 4 सितंबर को इन 18 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण