in ,

जयराम सरकार ! क्या हार से घबराहट या मिशन रिपीट की तैयारी ?

जयराम सरकार ! क्या हार से घबराहट या मिशन रिपीट की तैयारी ?

जयराम सरकार ! क्या हार से घबराहट या मिशन रिपीट की तैयारी ?

मंत्री और विधायक अब लोगों की समस्याओं पर करेंगे फोकस

कांस्टेबलों के हाथ फिर रह गए खाली, बैठक में नहीं हो पाई चर्चा

मिशन रिपीट करने को लेकर जयराम सरकार ने अब कुछ अहम फैसले लिए हैं।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए अब मंत्री दो-दो दिन बैठेंगे। यह जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

उपचुनाव में चारों सीटों पर मिली हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब मंत्रियों और विधायकों को इस नए फार्मूले को अपनाने को कहा है। चुनावी वर्ष से पहले मंत्रियों को लोगों के साथ संवाद बढ़ाने को कहा गया है।

गौरतलब है कि भाजपा संगठन से भी बार-बार यह मांग की जा रही थी कि जैसे भाजपा के प्रदेश कार्यालय दीपकमल में पहले भी मंत्री लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बैठते रहे हैं, वैसा अब भी होना चाहिए।

Bhushan Jewellers Dec 24

इससे सरकार और संगठन में बेहतरीन तालमेल बनेगा और कार्यकर्ताओें को भी अपने मुद्दे उठाने और इनका निराकरण करने में आसानी होगी।

इसी तरह से सचिवालय में भी कुछ मंत्री कई सप्ताह तक नहीं बैठ रहे हैं, उन्हें भी पहले की तरह बैठने को कहा गया है। इस बारे में जल्द ही सीएम कार्यालय आदेश जारी करेगा।

कांस्टेबलों के पे बैंड पर कैबिनेट में नहीं हो पाया फैसला

बैठक में कांस्टेबलों के पे बैंड पर आज भी फैसला नहीं हो पाया। एजेंडों की संख्या ज्यादा होने के चलते इस विषय पर विशेष चर्चा भी नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री आगामी दिनों मेें अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे करेंगे।

Written by Newsghat Desk

नाहन मेडिकल कॉलेज में नहीं हो रहे सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड के लिए भी लंबा इंतजार

नाहन मेडिकल कॉलेज में नहीं हो रहे सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड के लिए भी लंबा इंतजार

नाहन डिग्री कॉलेज के इन 2 होनहार छात्रों को भेंट की 50-50 हजार की छात्रवृति

नाहन डिग्री कॉलेज के इन 2 होनहार छात्रों को भेंट की 50-50 हजार की छात्रवृति