जरूरत पड़ी तो हिमाचल में लगेगी बंदिशें, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
हिमाचल प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते बाहरी राज्यों से सैलानियों का जमावड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं यदि बात की जाए कोरोना के चौथी लहर की तो पड़ोसी राज्यों में कोरोना कि चौथी लहर ने दस्तक देनी शुरू कर दी हैं।
जिसके चलते पड़ोसी राज्यों में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर एडवाइजरी जारी की हैं। हिमाचल सरकार भी सख्ती करने पर विचार कर रही है।
देश के उत्तर भारत में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अभी बढ़े नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से पड़ोसी राज्यों में कोविड की चौथी लहर ने दस्तक दी है।
इसे को मद्देनजर रखते और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द बैठक कर प्रदेश में भी एहतियातन कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी हो चुकी है। कुछ चीजों को लेकर पाबंदी की भी जरूरत होगी तो उसे भी लागू किया जाएगा।