in

जल्दी करें : हिमाचल प्रदेश में यहां भरे जा रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद

जल्दी करें : हिमाचल प्रदेश में यहां भरे जा रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद

जल्दी करें : हिमाचल प्रदेश में यहां भरे जा रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद

हिमाचल प्रदेश में आवश्यकता अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद भरे जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में बाल विकास परियोजना अधिकारी उपमंडल सदर और बल्ह के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में 19 रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर वंदना शर्मा ने बताया कि इनमें मंडी सदर में आंगनबाड़़ी कार्यकर्ता का 1 पद तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 3 पद और उपमंडल बल्ह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 6 पद तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 9 पद भरे जाने हैं।

उन्होने कहा कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर मंडी के कार्यालय में 4 जून तक आवेदन कर सकती हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने बताया कि यदि किसी कारण से कोई उम्मीदवार तय अवधि तक आवेदन नहीं कर पाता है तो साक्षात्कार के दिन भी आवेदक अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकती है।

साक्षात्कार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी कार्यालय में होंगे। साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करना अनिवार्य होंगी ।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि मंडी सदर के भ्यूली-1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और लोअर भगवाहण में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए साक्षात्कार 7 जून को लिए जाएंगे। सदर के कठलग और तल्याहण-1 में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए साक्षात्कार 8 जून को लिए जाएंगे।

वहीं बल्ह के मलवाणा, ढावण-1, टॉवा-1, नेर -1, नेर-2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और टॉवा-1, स्याहं-2, रत्ती-1 और अप्पर-चतरौर में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए 9 जून को साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसके अलावा कोट-1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बग्गी-2, ओटा, लोआर-ढांगू और नायटला और मगर में आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए 10 जून को साक्षात्कार लिए जाएंगे।सभी साक्षात्कार बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सदर मंडी में होंगे। इसके लिए अलग से सूचित नहीं किया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

आशा वर्कर्स को जल्द दिया जाए बकाया इंसेंटिव, 2 जून को सड़कों पर उतरेंगी आशा वर्कर्स

आशा वर्कर्स को जल्द दिया जाए बकाया इंसेंटिव, 2 जून को सड़कों पर उतरेंगी आशा वर्कर्स

पशुओं को आवारा छोड़ने व पालतू कुत्तों को खुले में शौच करवाने को लेकर डीसी सिरमौर ने दिए ये कड़े आदेश…

पशुओं को आवारा छोड़ने व पालतू कुत्तों को खुले में शौच करवाने को लेकर डीसी सिरमौर ने दिए ये कड़े आदेश…