जानिए यूट्यूब से कैसे कर सकते हैं कमाई ? कैसे बनाते हैं चैनल..
यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर करें अपने सपने पूरे….
आजकल की युवा पीढ़ी खका झुकाव इन दिनों Youtube की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। यह मनोरंजन के साथ साथ करियर बनाने का भी एक महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में उभरा है।
ऐसे कई यूथ आइकॉन हैं जो अपने यूट्यूब चैनल की बदौलत घर-घर में पैठ बना चुके हैं और उनसे प्रेरित होकर अब ज्यादातर युवा यूट्यूब के जरिए आत्मनिर्भर बनने के विकल्प तलाश रहे हैं।
अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं जो यूट्यूब पर रोजगार के विकल्प तलाश रहे हैं। इसके लिए आपको बस किसी सही मार्गदर्शन की तलाश है। तो, यहां आपके लिए मौजूद है यूट्यूब से जुड़ी वोतमाम जानकारी, जिसे जानकर आप अपना चैनल शुरू कर सकते हैं।
यूट्यूब पर ऐसे बना सकते हैं आप अपना चैनल
यूट्यूब पर चैनल बनाना मुश्किल नहीं बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा बस कुछ ही समय में।
सबसे पहले यूट्यूब पर साइन इन करें। आप चाहें तो अपनी Gmail ID से भी यूट्यूब में साइन इन कर सकते हैं। प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करने के बाद आपको क्रिएट चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा।
यहां पर आपसे चैनल क्रिएट करने का सवाल पूछा जायेगा। अब अपनी सारी डिटेल्स को अच्छे से चेक करें और क्रिएट चैनल वाले ऑप्शन को कंफर्म कर दें।
कैसे मोनेटाइज होगा चैनल
यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज करने की भी कुछ शर्तें होती हैं। यूट्यूब चैनल शुरू करते समय एक थीम पर काम करें, ताकि आपका चैनल जल्दी और आसानी से मोनेटाइज हो जाए।
हाल ही में यूट्यूब ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव किया है। जिसके बाद अब मोनेटाइजेशन के लिए ये शर्तें पूरी करनी होंगी।
एक बात जरूर है की आपके यूट्यूब चैनल पर 1,000 ऑर्गेनिक सब्सक्राइबर होने चाहिए। साथ ही 12 महीने में 4 हजार घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए।
आपका वॉच टाइम गिनने के लिए यूट्यूब आपकी लाइव स्ट्रीमिंग और आपके वीडियो की जांच करता है। अनलिस्टेड वीडियो, डिलीटेड या प्राइवेट वीडियो, एडवरटाइजिंग कैंपेन और यूट्यूब शॉर्ट्स को इसमें नहीं गिना जाता है।
यूट्यूब एडसेंस से ऐसे जुड़ें
यूट्यूब की सारी गाइडलाइन फॉलो करते हुए आप एक बार मोनेटाइजेशन की शर्तें पूरी कर लेते हैं तो यूट्यूब के एडसेंस से जुड़ सकते हैंl मोनेटाइजेशन की सारी शर्ते पूरी होने के बाद आपके पास यूट्यूब से मेल आएगा। इसके बाद आप मोनेटाइजेशन पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद यूट्यूब आपको मोनेटाइज करने से पहले चैनल चैक करेगा। इसके बाद सारी शर्तें पूरी होने पर आपके पास यूट्यूब से ही मेल आएगा। जिसमें आपको मोनेटाइजेशन प्रक्रिया से जुड़ने और एडसेंस में शामिल होने संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।
अब इसके बाद चैनल वेरीफाई होने की एक प्रक्रिया होती है। ये सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप यूट्यूब एडसेंस का हिस्सा बन जाते हैं और फिर आप अपने कंटेंट से मोटी कमाई करने के काबिल हो जाते हैं।