in

जान लें फर्जी स्कीम के झांसे से बचाव के तरीके, नहीं तो हो सकते हैं आप भी कंगाल

जान लें फर्जी स्कीम के झांसे से बचाव के तरीके, नहीं तो हो सकते हैं आप भी कंगाल

जान लें फर्जी स्कीम के झांसे से बचाव के तरीके, नहीं तो हो सकते हैं आप भी कंगाल

 

इस डिजिटल दौर में काफी संख्या में लोग ऑनलाइन पेमेंट से लेकर डिजिटल ट्रांजैक्शन का खूब इस्तेमाल कर रहे है। ऐसी स्थिति में साइबर अपराधी इसका काफी फायदा ले रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से साइबर अपराध में इजाफा देखा गया है।

ऐसे लोग लोगों को मोटी रकम की स्कीम का झांसा देकर लूटते हैं। ऐसी स्कीम्स को पॉन्जी स्कीम कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

Bhushan Jewellers Dec 24

पॉन्जी स्कीम क्या है ?

पॉन्जी स्कीम (Ponzi scheme) के अंतर्गत लोगों को छोटे से निवेश में एक मोटी रकम पाने का झूठा दिलासा दिया जाता है। इसका रिटर्न अक्सर कम समय में दिया जाता है जिस कारण लोग अधिक आकर्षित हो। इसमें रिटर्न निवेशकों को पहले वाले लोगों के फंड से दे दिया जाता है इसी तरह इनकी स्कीम जारी रहती है और पहले वाले लोगों को पैसे देना बंद कर दिया जाता है।

इन तरीकों से बचा सकते हैं आप अपने पैसे को

• उन स्कीम्स से बचे जो आपको कम समय में अधिक रिटर्न देने का कहती है।

• किसी भी तरह की स्कीम में पैसे लगाने से पहले इस बात की अच्छे से जांच कर ले कि उस स्कीम की लिखित डिटेल्स हो। पूरी तरह से इसकी जांच करने के बाद ही आगे बढ़े।

• साथ ही, आप स्कीम में पैसे लगाने से पहले शुरुआती निवेशकों से जरूर मिले और इसके पूरे बैकग्राउंड की जांच करें।

• यह भी देखें कि इनके पास सिक्योरिटीज बेचने के लिए लाइसेंस है अथवा नहीं। इसके अलावा आप इन्हें लोकल रेगुलेटर से भी चेक करवा सकते हैं।

• यदि आपके द्वारा पहले इस स्कीम में पैसे निवेश किए गए हैं और आगे फिर निवेश करने के लिए दबाव है तो इन्हें लोकल रेगुलेटर से जरूर चेक करवाएं।

• अपना निवेश करने से पहले थर्ड पार्टी से एडवाइस जरूर ले। साथ ही आप चाहे तो लाइसेंस फाइनेंशियल एडवाइजर की भी सलाह मानी जा सकती है।

• ध्यान रखिए हमेशा सेबी रजिस्टर्ड (SEBI Standard) या ऑथराइज्ड मेडिएटर के साथ ही काम करें।

• वर्तमान में बहुत सारी कंपनियां ऑनलाइन निवेश कर रही है। लेकिन जिन कंपनियों के पास अपना ऑफिस नहीं है उनके बैकग्राउंड का जरूर पता लगाएं।

• यदि किसी अनजान ईमेल में आप से निवेश करने या नौकरी से संबंधित जानकारी मांगी है तो किसी भी हालत में इसे ना भरे।

• अफवाहों और रातो रात अमीर बन जाने वाली स्कीम से दूर रहे।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में कोरोना से एक की मौत

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में कोरोना से एक की मौत

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें