Fair deal
Dr Naveen
in

जान लें फर्जी स्कीम के झांसे से बचाव के तरीके, नहीं तो हो सकते हैं आप भी कंगाल

जान लें फर्जी स्कीम के झांसे से बचाव के तरीके, नहीं तो हो सकते हैं आप भी कंगाल
Shubham Electronics
Diwali 01

जान लें फर्जी स्कीम के झांसे से बचाव के तरीके, नहीं तो हो सकते हैं आप भी कंगाल

 

Shri Ram

इस डिजिटल दौर में काफी संख्या में लोग ऑनलाइन पेमेंट से लेकर डिजिटल ट्रांजैक्शन का खूब इस्तेमाल कर रहे है। ऐसी स्थिति में साइबर अपराधी इसका काफी फायदा ले रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से साइबर अपराध में इजाफा देखा गया है।

ऐसे लोग लोगों को मोटी रकम की स्कीम का झांसा देकर लूटते हैं। ऐसी स्कीम्स को पॉन्जी स्कीम कहा जाता है तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

पॉन्जी स्कीम क्या है ?

पॉन्जी स्कीम (Ponzi scheme) के अंतर्गत लोगों को छोटे से निवेश में एक मोटी रकम पाने का झूठा दिलासा दिया जाता है। इसका रिटर्न अक्सर कम समय में दिया जाता है जिस कारण लोग अधिक आकर्षित हो। इसमें रिटर्न निवेशकों को पहले वाले लोगों के फंड से दे दिया जाता है इसी तरह इनकी स्कीम जारी रहती है और पहले वाले लोगों को पैसे देना बंद कर दिया जाता है।

JPERC 2025
Diwali 02

इन तरीकों से बचा सकते हैं आप अपने पैसे को

Diwali 03
Diwali 03

• उन स्कीम्स से बचे जो आपको कम समय में अधिक रिटर्न देने का कहती है।

• किसी भी तरह की स्कीम में पैसे लगाने से पहले इस बात की अच्छे से जांच कर ले कि उस स्कीम की लिखित डिटेल्स हो। पूरी तरह से इसकी जांच करने के बाद ही आगे बढ़े।

• साथ ही, आप स्कीम में पैसे लगाने से पहले शुरुआती निवेशकों से जरूर मिले और इसके पूरे बैकग्राउंड की जांच करें।

• यह भी देखें कि इनके पास सिक्योरिटीज बेचने के लिए लाइसेंस है अथवा नहीं। इसके अलावा आप इन्हें लोकल रेगुलेटर से भी चेक करवा सकते हैं।

• यदि आपके द्वारा पहले इस स्कीम में पैसे निवेश किए गए हैं और आगे फिर निवेश करने के लिए दबाव है तो इन्हें लोकल रेगुलेटर से जरूर चेक करवाएं।

• अपना निवेश करने से पहले थर्ड पार्टी से एडवाइस जरूर ले। साथ ही आप चाहे तो लाइसेंस फाइनेंशियल एडवाइजर की भी सलाह मानी जा सकती है।

• ध्यान रखिए हमेशा सेबी रजिस्टर्ड (SEBI Standard) या ऑथराइज्ड मेडिएटर के साथ ही काम करें।

• वर्तमान में बहुत सारी कंपनियां ऑनलाइन निवेश कर रही है। लेकिन जिन कंपनियों के पास अपना ऑफिस नहीं है उनके बैकग्राउंड का जरूर पता लगाएं।

• यदि किसी अनजान ईमेल में आप से निवेश करने या नौकरी से संबंधित जानकारी मांगी है तो किसी भी हालत में इसे ना भरे।

• अफवाहों और रातो रात अमीर बन जाने वाली स्कीम से दूर रहे।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में कोरोना से एक की मौत

पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में कोरोना से एक की मौत

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें

ये 5 Tips यूज करेंगे तो आपका स्मार्टफोन रहेगा बिल्कुल नए जैसा, यूज करके देखें