जालसाजी करने वालों के बहकावे मे न आएं स्टूडेंट्स
ग्लैक्सी आईटीआई के प्रधानाचार्य ने किया आगाह, इस नंबर पर लें जानकारी।
पांवटा साहिब के हीरपुर स्थित ग्लैक्सी आईटीआई के प्रधानाचार्य ने कोर्स डिप्लोमा करने वाले छात्रों को सचेत रहने का आग्रह किया है।
जारी प्रेस बयान में प्रधानाचार्य मामराज तोमर ने कहा है कि सभी को सूचित किया जाता है की Galaxy ITI सिर्फ हीरपुर में स्तिथ है। इसके अलावा हमारी कोई भी ब्रांच पांवटा साहिब या किसी अन्य स्थान पर नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमारे नाम से कुछ लोग स्टूडेंट्स को बहका रहे हैं कि galaxy ITI 7 दिन, 15 दिन या महीने और तीन महिने के छोटे कोर्स करवा रहें है। बताना चाहेंगे कि हम सिर्फ आईटीआई कोर्स चलाते हैं। उसमें इलेक्ट्रीशियन दो वर्षीय कोर्स, फिटर दो वर्षीय कोर्स, पंप ऑपरेटर एक वर्षीय कोर्स और कंप्यूटर ऑपरेटर एक वर्षीय कोर्स शामिल है।
उसके अलावा हम फिलहाल किसी भी किस्म के कम अवधि वाले कोर्स नहीं करवाते। सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि किसी भी किस्म के जालसाजी के बहकावे में न आएं।
अधिक जानकारी के लिए प्रिंसिपल गैलेक्सी आईटीआई हीरपुर पांवटा साहिब को मिल सकते हैं या मोबाइल नंबर 9805114999 पर जानकारी ले सकते हैं।