in

जा रहे थे कॉलेज में लाठियां भांजने, यूं आए पुलिस के शिकंजे में….

जा रहे थे कॉलेज में लाठियां भांजने, यूं आए पुलिस के शिकंजे में….

जा रहे थे कॉलेज में लाठियां भांजने, यूं आए पुलिस के शिकंजे में….

हवालात की खानी पड़ी हवा, डीएसपी बीर बहादुर की सूझ बूझ से टली वारदात….

 

बीते दिन श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय डिग्री कॉलेज में मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे। अभी इस वारदात को 24 घंटे भी नही बीते थे कि दूसरे दिन फिर कुछ शरारती तत्व लाठियां भांजने डंडे लाठियां लेकर कॉलेज की ओर निकले थे।

लेकिन रास्ते में ही कुछ ऐसा हुआ की ये युवक कॉलेज पहुंचने की बजाए हवालात पहुंच गए। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की बीते कल यहां श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय डिग्री कॉलेज में बीते दिन हुई झगड़े के संदर्भ कुछ शरारती तत्व डंडे लाठियों से लैस होकर कॉलेज की तरफ आ रहे हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

सूचना मिलते ही डीएसपी बीर बहादुर ने एसएचओ पांवटा साहिब अशोक चौहान और एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी के नेतृत्व में टीमें गठित कर रवाना कर दी गई।

एक टीम को एसएचओ विजय रघुवंशी के नेतृत्व में राजबन में पुलिस नाका लगाने के निर्देश दिए गए। जबकि दूसरी टीम को एसएचओ अशोक चौहान के नेतृत्व में कॉलेज रवाना किया गया।

राजबन में पुलिस नाके के दौरान वाहनों की जांच करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को लाठी डंडों के साथ हिरासत में ले लिया। ये युवक लाठियां लेकर कॉलेज की ओर जा रहे थे।

वहीं दूसरे और कॉलेज पहुंची पुलिस टीम ने भी कुछ युवकों को कॉलेज परिसर से लाठियों के साथ हिरासत में लिया। पुलिस टीमें युवकों को पुलिस थाना ले आई। हालांकि मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

डीएसपी बीर बहादुर ने पूछे जाने पर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संदेह के आधार पर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। उनके परिजनों को बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

सिरमौर में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

PNB में डिग्री पास के लिए सुनहरी मौका, इन पदों पर चल रही है भर्ती

PNB में डिग्री पास के लिए सुनहरी मौका, इन पदों पर चल रही है भर्ती