जिला परिषद सिरमौर में सीमा अध्यक्ष, अंजना उपाध्यक्ष, कांग्रेस चारों खाने चित
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का कद बढ़ा, कांग्रेस की आंखों से चुराया काजल…..
अंजना की पलटी को कांग्रेस पर भारी पड़ी..
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा जमा दिया है।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने राजनीतिक पकड़ साबित करते हुए कांग्रेस जिप सदस्य अंजना शर्मा को भाजपा के खेमे में का खड़ा किया।
जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के दौरान श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से सीमा कन्याल को अध्यक्ष व पांवटा साहिब विधानसभा के भंगानी वार्ड से अंजना शर्मा को उपाध्यक्ष चुन लिया गया।
जिला निर्वाचन अधकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने जिला परिषद के अध्यक्षा के रूप में सीमा कन्याल व उपाध्यक्ष पद के लिए अंजना शर्मा को शपथ दिलाई।
जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित सीमा कन्याल वार्ड नम्बर-2 संगडाह से संबंधित है जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए चयनित अंजना शर्मा वार्ड नम्बर-7 भगाणी से संबंधित है।
जिला परिषद भवन के बैठक कक्ष में हुए चुनाव में अघ्यक्ष पद के लिए सीमा कन्याल व नीलम शर्मा बतौर उम्मीदवार रही, जिसमें सीमा कन्याण के पक्ष में 9 जबकि नीलम शर्मा को 8 मत पड़े। उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में अजंना शर्मा व अमृत कौर बतौर उम्मीदवार रही। जिसमें अजंना शर्मा के पक्ष में 9 जबकि अमृत कौर को 8 मत पड़े।