जिला सिरमौर खो खो संघ ने आयोजित करवाया एक दिवसीय खो खो ट्रायल
जिला स्तरीय खो खो के एक दिवसीय ट्रायल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर में विधिवत रूप से संपन्न हुए। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी व बीडीसी सदस्य गुरिंदर सिंह गोपी ने शिरकत की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने ज्योति प्रज्वलित व रिवन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विदित रहे कि हिमाचल प्रदेश स्टेट ओलंपिक गेम्स 2022 के माध्यम से जिला खो खो संघ सिरमौर के द्वारा एक दिवसीय खो खो ट्रायल करवाए गए हैं, जिसमें लगभग सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा खेल जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे युवाओं का स्वास्थ्य एकदम दुरुस्त तो रहता ही है, इसके अलावा रोजगार प्राप्त करने में भी मदद मिलती हैं।
आज बहुत सारे ऐसे उदाहरण हमारे सामने हैं, जोकि खेलों में अच्छा स्थान प्राप्त करने उपरांत सरकारी संस्थानों में ऊंचे ऊंचे पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए युवाओं को खेलों में रुचि लेनी चाहिए ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास भी होता रहे।
संघ के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा बारिश के बावजूद भी युवाओं का इतनी संख्या में इस टूर्नामेंट में भाग लेना ये दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी खेलों के प्रति कोई कमी नहीं आई है। इसलिए ऐसी प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहना बहुत जरूरी है।
सचिव बूटी चौधरी व कोच दिलीप ने बताया कि राज्यस्तरीय खो खो प्रतियोगिता ऊना के लिए मनु देव, योगेश, अजय कुमार, कार्तिक, सोहेल, आर्यन, अंकुश, बलविंद्र सिंह, बंटी, सुरेश कुमार, ऋषव शर्मा का चयन हुआ है। इसके अलावा ओम यादव, गौतम चौधरी और मनीष कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
इस आयोजन में जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, चेयरमैन बलजीत सिंह, सचिव बूटी चौधरी, कुलदीप सिंह, लखवीर सिंह, शारीरिक अध्यापक नसीम, हरीश शर्मा, सुरेन्द्र पाल, सतवीर सिंह, दिलीप सिंह, सतीश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।