in

जिला स्तरीय अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता में छाए द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी

जिला स्तरीय अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता में छाए द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी

जिला स्तरीय अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता में छाए द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी

 

जिला स्तरीय अंडर-19 boys शतरंज प्रतियोगिता में द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।

पांवटा के जामनी वाला रोड पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्य निशा परमार ने बताया कि अंडर-19 boys की SGFI शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन नाहन के बनकला स्कूल में 12 सितंबर 2022 को आयोजित हुआ। जिसमें द स्कॉलर्स होम स्कूल के खिलाड़ी चिराग फांडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Bhushan Jewellers Dec 24

चिराग फांडा अक्टूबर महीने में जिला कांगड़ा के धर्मशाला में होने वाले राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

वहीं दूसरी तरफ जिला स्तरीय SGFI एथलेटिक्स प्रतियोगिता नाहन के ददाहु में संपन हुई। वहां सोनाक्षी आनंद ने 100 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय ने 4*100 मीटर रिले रेस में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोनाक्षी आनंद, याना सिंह, माही त्यागी, सृष्टि शर्मा इस टीम का हिस्सा थी।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

इस खेल प्रतियोगिता के परिणाम को देखते हुए स्कूल निर्देशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि स्कूल के खिलाड़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं जो उनके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाता है।

तथा दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बनता है l इस अवसर पर स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान (HOD Sports), रोहित शर्मा, ज्ञान तोमर,प्रवीण ठाकुर, निशा ठाकुर, लक्ष्मी शर्मा व सुधीर राजपूत को भी हार्दिक बधाई दी।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में गौ संरक्षण हेतू धरना 8वें दिन जारी, दूसरे दिन क्रमिक अनशन पर बैठे अजय संसरवाल

पांवटा साहिब में गौ संरक्षण हेतू धरना 8वें दिन जारी, दूसरे दिन क्रमिक अनशन पर बैठे अजय संसरवाल

सभी राजनैतिक दलों को डीसी सिरमौर ने दिए ये अहम निर्देश, लड़ना है चुनाव तो पहले करें ये काम

सभी राजनैतिक दलों को डीसी सिरमौर ने दिए ये अहम निर्देश, लड़ना है चुनाव तो पहले करें ये काम