in

जेसीबी लेकर दुल्हन को ले जाने पहुंचा दूल्हा, सिरमौर में पेश आया वाक्या

जेसीबी लेकर दुल्हन को ले जाने पहुंचा दूल्हा, सिरमौर में पेश आया वाक्या

जेसीबी लेकर दुल्हन को ले जाने पहुंचा दूल्हा, सिरमौर में पेश आया वाक्या

 

भारी हिमपात के बाद संगड़ाह की किसी भी सड़क पर यातायात बहाल नहीं

3 फुट की करीब बर्फ से ढके संगड़ाह- गत्ताधार-शिलाई मार्ग पर एक बारात को जेसीबी मशीन में ले जाना पड़ा।

Bhushan Jewellers Dec 24

दरअसल डिग्री कॉलेज संगड़ाह के साथ लगते जावगा से बारात सौंफर गांव जाने वाली थी। संगड़ाह से 8 किलोमीटर आगे बंद सड़क पर पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश की गई, मगर जब बात न बनी, तो जेसीबी में ही आधा दर्जन बाराती चले गए। गत रात्रि लौटते वक्त 2 मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी और सोमवार सुबह शादी की शेष रस्मे हुई।

बता दें कि उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में शनिवार से हिमपात का सिलसिला जारी है और 2 से 3 फुट के करीब बर्फ के चलते डेढ़ दर्जन पंचायतों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

बर्फबारी के क्षेत्र की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर सोमवार को तीसरे दिन भी यातायात व्यवस्था ठप्प रही। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में एक भी स्नोकटर नही है और जेसीबी से बर्फ हटाने में ज्यादा समय लग जाता है।

इन सड़कों के बंद होने से 150 के करीब गाड़ियां जगह-जगह फंसी है, जिनमें 2 दर्जन बर्फ देखने आए लोगों की बताई जा रही है। उपमंडल की डेढ़ दर्जन पंचायतों में हिमपात के चलते यातायात के साथ-साथ विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी बाधित है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, बर्फ हटाने के लिए 8 जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है।

Written by Newsghat Desk

31 जनवरी तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, ये नियम भी होंगे सख्ती से लागू

31 जनवरी तक नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, ये नियम भी होंगे सख्ती से लागू

Credit Card कैसे करता है आपको बर्बाद ? बैंक कभी नहीं बताते ये नुकसान की बातें

Credit Card कैसे करता है आपको बर्बाद ? बैंक कभी नहीं बताते ये नुकसान की बातें