जेसी जुनेजा अस्पताल द्वारा अंबोया में लगाया गया मुफ्त स्वास्थ्य शिविर….
250 मरीजों की हुई मुफ्त जांच…
पोंटा साहिब के जैसी जुनेजा अस्पताल द्वारा अंबोया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 250 मरीजों ने निशुल्क जांच करवाई।
जानकारी देते हुए जेसी जुनेजा अस्पताल मैनेजमेंट के अधिकारी सतीश गोयल ने बताया कि जेसी हस्पताल सूरजपुर की ओर से अंबोया में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।इस जांच शिविर में 250 मरीजों की जांच कर उनको मुफ्त दवा भी दी गई।
उन्होंने बताया अंबोया ग्राम पंचायत परिसर में डॉक्टर शैलेश रावत ,डॉ अमित मंगला ,डॉ राजुल , डॉ शालिनी मंगला, डॉ आशिमा, डॉअवकाश कुमार आदि हृदय रोग विशेषज्ञ ,फिजीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ आदि विभिन्न चकित्स्कों ने अपनी सेवाएं दी।
मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि गर्मी के मौसम में सभी लोगो को अपने आसपास व अपनी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए,ताजे भोजन का सेवन करना चाहिये , पानी उबालकर पीना चाहिए , बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें।
इस अवसर पर अंबोया पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ,सचिव मेहर सिंह, मैनकाइंड प्रबंधक बीडी त्यागी ,पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी, धर्म सिंह ,अनीता, रघुवीर सिंह समेत अंबोया पंचायत के लोग उपस्थित रहे।