Fair deal
Dr Naveen
in

जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की बड़ी उपलब्धि, महिला के पेट से निकली 32 किग्रा की रसौली

जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की बड़ी उपलब्धि, महिला के पेट से निकली 32 किग्रा की रसौली
Shubham Electronics
Diwali 01

जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की बड़ी उपलब्धि, महिला के पेट से निकली 32 किग्रा की रसौली

 

Shri Ram

इतनी बड़ी रसौली निकालने का पूरे उत्तर भारत का पहला मामला..

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत सूरजपुर में स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

यहां अत्याधुनिक तकनीक के सहारे एक युवा सर्जन डॉक्टर ने 32 किलो की रसौली निकालकर महिला को नया जीवन दिया है। जिससे पावंटा साहिब ही नहीं, साथ लगते राज्य में भी खासी चर्चा हो रही है।

JPERC 2025
Diwali 02

जानकारी अनुसार जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल सूरजपुर के डॉक्टर नीलेश जगणे (सर्जन) ने यह कीर्तिमान स्थापित करते हुए महिला के पेट से 32 किलो रसौली निकाली है। बताया जा रहा है कि परवीन बेगम को लंबे समय से पेट में रसौली के कारण दर्द व तकलीफ रहती थी।

Diwali 03
Diwali 03

जिस के इलाज के लिए वह कई जगह मारी मारी फिर रही थी, लेकिन उसे कहीं से भी आशा की किरण नजर नहीं आई। सभी जगह से उसे मात्र दवाइयां खाने को लेकर राय दी गई।

वहीं, अंतिम समय में उन्होंने एक बार जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल सुरजपुर में प्रयास किया, तो वहां के डॉक्टरों ने एक टीम गठित कर पहले बीमारी को लेकर गहन मंथन किया।

फिर उसके बाद अत्याधुनिक तकनीक व प्रबंधक के सहयोग से इस ऑपरेशन को करने की ठान ली। हालांकि इस ऑपरेशन को करने में मरीज की जान को भी बहुत ज्यादा खतरा बना हुआ था, फिर भी उन्होंने सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

बताया जा रहा है कि 42 वर्षीय महिला का भजन पहले 70 किलो था, जिसमें से 32 किलो रसौली निकालकर अब वह 30 किलो रह गई है। महिला अभी भी अस्पताल में एडमिट है, लेकिन खतरे से बाहर है।

जेसी जुनेजा अस्पताल प्रबंधन ने जहां एक और युवा सर्जन डॉक्टर नीलेश जगणे की तारीफ की है वहीं, उनके सहयोगी डॉक्टर अवकाश कुमार हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रोमानी बंसल बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ रजत मंगला एनेस्थीसिया को भी इस कामयाबी के लिए बधाई दी है।

युवा सर्जन नीलेश जगणे का कहना है कि उनके जीवन में यह पहला ऐसा केस होगा, जिसमें इतनी भारी-भरकम मात्रा में रसौली निकाली गई है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

उन्होंने कहा की है कि यह पूरे नॉर्थ भारत में पहला ऐसा मामला होगा, जिसमें इतने भारी भरकम वजन की रसौली निकालने बाद भी मरीज सुरक्षित है।

मैनकाइंड ग्रुप के प्रमुख डॉ. संजीव सहगल, आरपी तिवारी, बीडी त्यागी ने इस कामयाबी के लिए युवा सर्जन व उनकी टीम को बधाई दी है, और उम्मीद की है कि वह भविष्य में भी इसी तरह मरीजों के लिए देवदूत बने रहेंगे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

डीसी सिरमौर के आदेशों के बाद हरकत में आया प्रशासन, भूखे प्यासे पशुओं के लिए पहुंचा चारा पानी

डीसी सिरमौर के आदेशों के बाद हरकत में आया प्रशासन, भूखे प्यासे पशुओं के लिए पहुंचा चारा पानी

अल्पसंख्यक समुदाय को मिला केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ : जमाल सिद्दीकी

अल्पसंख्यक समुदाय को मिला केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ : जमाल सिद्दीकी