Fair deal
Dr Naveen
in

जॉब रहे न रहे EMI को लेकर अब रहे बेफिक्र

जॉब रहे न रहे EMI को लेकर अब रहे बेफिक्र
Shubham Electronics
Diwali 01

जॉब रहे न रहे EMI को लेकर अब रहे बेफिक्र

नौकरी छूटने पर भी ये बीमा लेकर EMI को लेकर रहें बेफिक्र

 

Shri Ram

आने वाला समय हमेशा अनिश्चितता से भरा हुआ रहता है। खास करके कोरोना महामारी के इस विशेष दौर में अनिश्चितता का जोखिम निकलकर सामने आया है। बहुत सारी संख्या में इस कोरोना के कारण लोगों की नौकरियां चली गई, जिन्होंने अपने सपने में भी नहीं सोचा था और जिसके कारण उनकी ईएमआई (EMI)ना भर पाने के कारण काफी समस्याएं उत्पन्न हुई। लेकिन वही नौकरी छूटने की बाद यदि एक अच्छी सी योजना बनाई जाए तो इन समस्याओं से निपटा जा सकता है।

नौकरी छूटने के बाद भी बना रहता है इनकम का स्रोत

पॉलिसीबाजार के एक ब्लॉग में बताया गया है कि कई सारी कंपनियों द्वारा जॉब इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध करवाई जाती है। इस बीमे के अंतर्गत पॉलिसी होल्डर और उसके परिवार को जरूरी फाइनेंशियल हेल्प का कवरेज प्रदान किया जाता है।

यदि किसी कारणवश आप अपनी नौकरी से हाथ धो बैठते हैं, तो यह इंश्योरेंस आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है। इस बीमे के जरिए आप आपकी नौकरी छूट जाने के बाद आपके जरूरी खर्चो को चला सकेंगे और आपकी लंबित पड़ी हुई ईएमआई भी समय पर चुका सकेंगे।

JPERC 2025
Diwali 02

होम लोन सहित बड़े पर्सनल लोन की EMI से मिलती है राहत

Diwali 03
Diwali 03

हालांकि देश में वर्तमान समय में स्टैंडअलोन जॉब इंश्योरेंस प्लान (Standalone Job Insurance Plan) शुरू नहीं हुए हैं। लेकिन फिर भी राइडर बेनेफिट (Rider Benefit) के रूप में इनका लाभ उठाया जा सकता है। पॉलिसी होल्डर अपनी पॉलिसी में जॉब कवर को ऐड ऑन करवा सकते हैं। यह कवर आपको किसी गंभीर बीमारी या किसी दुर्घटना के कारण यदि आप अपनी जॉब खो देते हैं तो बीमे के रूप में आपको यह कवर प्राप्त होता है।

नौकरी खो देने की स्थिति में यह बीमा होम लोन जैसे बड़े लोन की ईएमआई भरने की परेशानी से मुक्ति दिला सकता हैं। इसके साथ ही, इस समय की बीच आपको आपकी नई इनकम चालू करने का एक जरिया मिल जाता है।

इन मामलों में नहीं मिलता कोई लाभ

वर्तमान में यह लाभ सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। इस सब के लिए कुछ जरूरी शर्तें होती है इस लाभ को कंपनियों के रजिस्टर्ड कर्मचारी ही उठा सकते हैं।

यदि आपकी जॉब Contractual, Temporary, Seasonal या Casual इनमें से है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा। यदि बीमे के वेटिंग पीरियड में आपकी जॉब चली जाती है तो भी इस मामले में आपको इस बीमे का कवरेज नहीं प्राप्त होगा।

इनके अतिरिक्त भी खराब परफॉर्मेंस या फर्जीवाड़े के कारण नौकरी से निकाले जाने, प्रोबेशन पीरियड या स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेने पर भी बीमे का कवरेज नहीं मिलेगा।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Personal Loan Tips : पर्सनल लोन लेते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

Personal Loan Tips : पर्सनल लोन लेते समय न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

Best SIP for 5 Years : लंबे समय के लिए जाने 5 सबसे अच्छी हैं ये SIP

Best SIP for 5 Years : लंबे समय के लिए जाने 5 सबसे अच्छी हैं ये SIP