in

जोड़ प्रत्यारोपण विभाग द्वारा जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

जोड़ प्रत्यारोपण विभाग द्वारा जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

जोड़ प्रत्यारोपण विभाग द्वारा जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

श्री साई अस्पताल नाहन में लोगों के जोड़ो की की गयी जाँच

श्री साई अस्पताल नाहन के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग दवारा जिला सिरमौर के जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में निशुक्ल जाँच एवं परामर्श दो दिवसीय शिविर का आयोजन रविवार एवं सोमवार को किया गया। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की निशुल्क जाँच की गई साथ ही परामर्श भी दिया गया।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पी एस एन प्रसाद एवं फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ अनामिका शर्मा की टीम दवारा मरीजों के जोड़ सम्बंधित परेशानियों को जांचा गया व जिन मरीजों को जोड़ प्रत्यारोपण की आवशयकता देखी गयी उनका सही मार्ग दर्शन किया गया।

डॉ अनामिका शर्मा ने बताया की श्री साई अस्पताल में जोड़ प्रत्यारोपण विभाग में बहुत से सफलता पूर्वक जोड़ प्रत्यारोपण किये है। उन्होंने बताया की अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिक उपकरण , अनुभवी सर्जन की टीम एवं आधुनिक प्री एवं पोस्ट सर्जरी केयर की सुविधाएं उपलब्ध है।

Bhushan Jewellers Dec 24

अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की अस्पताल के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग में चिकित्सकों, सर्जन, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट का पैनल है जो मरीज का सही मार्ग दर्शन करती है। मरीज को उनके जोड़ो के स्वास्थ्य की, पूर्ण देखभाल की, साथ ही जोड़ प्रत्यारोपण से जुडी भ्रांतियों को दूर करने के लिए जानकारी दी गयी।

इस शिविर में हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञों की टीम एवं फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की टीम ने मरीजों के जोड़ो सम्बंधित दिक्कतों के प्रति सही मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई अस्पताल नाहन का उदेशय है की जिला सिरमौर की मरीजों को उच्चस्तरीय मेडिकल सुविधाए उनकी अपने शहर में उपलब्ध करवाइ जाये। इसके के चलते अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है।

हिम केयर, आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज की सुविधा साथ ही अस्पताल विभिन्न insurence कंपनी से कैश लेस इलाज के लिए अधिकृत है और हिमाचल सरकार के कर्मचारिओं एवं उनके आश्रितों के लिए रिबरसमेंट की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है।

Written by Newsghat Desk

अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कारवाई, जेसीबी मालिक को 70 हजार जुर्माना…

अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कारवाई, जेसीबी मालिक को 70 हजार जुर्माना…

पांवटा साहिब में 2 अगस्त को इन 18+ आयु वर्ग को इन 4 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 2 अगस्त को इन 18+ आयु वर्ग को इन 4 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज