ज्ञान विज्ञान समिति सिरमौर चलाएगी ओमीक्रॉन को लेकर जागरूकता अभियान
-नई शिक्षा नीति को लेकर भी जनमानस का किया जाएगा सर्वे : प्रदेश सचिव
ज्ञान विज्ञान समिति जिला सिरमौर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया।
दरअसल इस बैठक में जहां नई शिक्षा नीति को लेकर विचार विमर्श किया गया, तो वहीं इसके लिए एक सर्वे करने पर भी चर्चा की गई, ताकि आमजन के विचार भी लिए जा सकें।
इसके अलावा बैठक में कोविड के चलते अब ओमीक्रान को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाने की बात पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश सचिव वीरेंद्र कपूर ने की।
बैठक में तय किया गया कि जल्द ही ज्ञान विज्ञान समिति का राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें नई शिक्षा नीति सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश सचिव वीरेंद्र कपूर ने बताया कि आज की बैठक में जहां नई शिक्षा नीति पर चर्चा हुई है, तो वहीं ऑफ लाइन शिक्षा पर भी विचार किया गया है। उन्होंने बताया की समिति जल्द ही ओमीक्रान बारे लोगों को जागरूक करने लिए एक अभियान भी शुरू करने जा रही है।