in

झारखंड लोक सेवा आयोग में फिर निकली वैकेंसी जल्द करें अप्लाई….

झारखंड लोक सेवा आयोग में फिर निकली वैकेंसी जल्द करें अप्लाई….

झारखंड लोक सेवा आयोग में फिर निकली वैकेंसी जल्द करें अप्लाई….

अगर आप भी लंबे समय से प्रतीक्षारत हैं कि कोई सरकारी आयोग कुछ वैकेंसी निकालें और आप आवेदन कर अपनी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी प्राप्त कर सके तो झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना आपके लिए लाभदायक हो सकती है, आपको बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग ने हाल ही में एक वैकेंसी की घोषणा की है जिसके बारे में हम आपको विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

किन पदों पर होगी नियुक्ति….

सबसे पहले आपको बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में नियुक्ति किन पदों पर होनी है, विज्ञप्ति के अनुसार यह वैकेंसी यूनानी चिकित्सा अधिकारी के पदों को भरने के लिए निकाली गई है, अर्थात आपका चयन यूनानी चिकित्सा अधिकारी के रूप में होगा और आयोग में कुल 78 पद रिक्त हैं जिन्हें इस भर्ती के माध्यम से भरा जाना है।

Bhushan Jewellers Dec 24

किस उम्र के लोग कर सकेंगे आवेदन….

उम्र संबंधी नियमों की बात करते हुए मैं आपको बता दूं कि इस वैकेंसी में आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु वर्ग अनुसार निर्धारित की गई है,यह भी कहा गया है कि आयु की गणना 1 अगस्त 2021 के आधार पर की जाएगी। आयु संबंधी विस्तृत विश्लेषण के लिए वेबसाइट पर जाना बेहतर होगा।

यह है अन्य अनिवार्य योग्यताएं…..

आयु सीमा के अतिरिक्त अन्य कुछ शैक्षणिक योग्यताएं भी है जो अनिवार्य रूप से मांगी गई है, झारखंड राज्य आयुष चिकित्सा परिषद अथवा भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद से चिकित्सक के रूप में निबंधित होना आवेदक की एक अनिवार्य योग्यता होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीयूएमएस एवं इसके समकक्ष डिग्री का होना भी आवश्यक है तथा यह भी जरूरी है कि अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त अस्पताल से इंटर्नशिप भी की हो।

कैसे होगा चयन…….

चयन प्रक्रिया के बारे में विज्ञापन में कहा गया है कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा, लिखित परीक्षा 100 अंकों की और बहुविकल्पीय होगी, जबकि साक्षात्कार कुल 50 अंकों का होगा।

अर्थात आपको चयन हेतु 2 चरणों से गुजरना होगा प्रथम चरण में आप की लिखित परीक्षा होगी और द्वितीय चरण में आप का साक्षात्कार होगा इन दोनों चरणों में गुजर कर अधिकतम सफलता पाने वाला अभ्यर्थी ही चयनित किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन……

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी इस भर्ती में आवेदन हेतु आपको झारखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाना होगा और 24 मार्च 2022 से पहले ऑनलाइन रूप में अपना आवेदन सबमिट करना होगा यह भी ध्यान दें कि आवेदन के दौरान आपको ₹600 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

Written by Newsghat Desk

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ने का सुनहरा मौका जल्द करें आवेदन…..

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ने का सुनहरा मौका जल्द करें आवेदन…..

रॉबर्ट वाड्रा ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, जाने किस सीट का लिया नाम

रॉबर्ट वाड्रा ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, जाने किस सीट का लिया नाम