in

टीवी देखने गई बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या

टीवी देखने गई बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या

टीवी देखने गई बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या

जब आप बलात्कार, शोषण, हत्याओं की बात सुनते हैं तो आपका खून क्रोध से अपने आप उबाल मारने लगता है और खुद के इंसान होने पर भी शर्म आती है तो यह घटना शर्म करने की है।

आपको बता दें यह खबर बिहार के मोतिहारी से निकल कर आ रही है जहां एक पड़ोसी ने 7 वर्षीय बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को बांस के खंबे में बांधकर फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ पुलिस घटनास्थल पहुंची।

रेप का आरोपी शंकर राय 5 बच्चियों का पिता है

Indian Public school

आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब 7 वर्षीय बच्ची पड़ोसी शंकर रॉय यहां टीवी देखने गई थी जहां लाइट कट जाने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया मामला घोड़ासहन क्षेत्र का है आरोपी घटना को अंजाम देकर पूरे परिवार सहित फरार हो गया।

Bhushan Jewellers 2025

परिवार वालों ने अपनी बच्ची को बहुत खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली अंत में उसे मंदिर के शव बांस के खंभे में बंधा हुआ मिला।

प्रतिदिन पड़ोसी के यहां टीवी देखने जाती थी मासूम

आज के समय खुद को ही नहीं अपने बच्चों को भी सावधान रखने की जरूरत है। किसी पर भी भरोसा महंगा पड़ सकता है।

मृतक मासूम के दादा ने बताया कि बच्ची प्रतिदिन उसके घर शाम को टीवी देखने जाती थी। इसी क्रम में वह मंगलवार भी टीवी देखने गई थी। करीब 7:00 बजे बिजली कटने के बाद आरोपी ने इस को कृत्य को अंजाम दिया।

परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। मृतक बच्ची का पिता जहानाबाद में राजमिस्त्री का काम कर अपने पूरे परिवार को पालता था तो वहीं आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है।

Written by newsghat

सिरमौर के सभी विद्यालय इस तारीख तक बंद, ADC ने आदेश तुरंत प्रभाव से किए लागू

सिरमौर के सभी विद्यालय इस तारीख तक बंद, ADC ने आदेश तुरंत प्रभाव से किए लागू

Dream-11 को बड़ा झटका, लगा प्रतिबंध

Dream-11 को बड़ा झटका, लगा प्रतिबंध