in

डीसी सिरमौर ने सिरमौर वासियों से को ये अहम अपील, मानेंगे तो रहेंगे फायदे में

डीसी सिरमौर ने सिरमौर वासियों से को ये अहम अपील, मानेंगे तो रहेंगे फायदे में

डीसी सिरमौर ने सिरमौर वासियों से को ये अहम अपील, मानेंगे तो रहेंगे फायदे में

 

उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने जिला के सभी लोगों से अपने-अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की अपील की है।

उपायुक्त ने कहा कि ऐसे सभी आधार कार्ड होल्डर जिन्होंने पिछले आठ वर्षों में अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है उन्हें भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहिए।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने कहा कि वैध और सहायक दस्तावेजों के साथ आधार पोर्टल अथवा आधार ऐप के माध्यम से आधार कार्ड ऑनलाईन अपडेट करवाये जा सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि पिछले दशक से सार्वभौमिक रूप से यूनिक-12 डिजिट पहचान नम्बर बतौर भारतीय निवासी पहचान के रूप में स्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के तहत जरूरी डाक्यूमेंट अपडेट होने से जीवन यापन में सुविधा, बेेहतर सेवा वितरण और स्टीक प्रमाण्ीकरण में मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान पता और आवासीय पहचान के प्रमाणीकरण के लिए भी आधार कार्ड अपडेशन नागरिकों के हित में है।
आर.के. गौतम ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं के अलावा वित्तीय संस्थान जैसे बैंक और एनबीएफसीएस आधार कार्ड के आधार पर ही अपने ग्राहकों को प्रमाणीकृत और निर्बाध सेवायंे प्रदान करते हैं।

उपायुक्त ने आधार कार्ड धारकों से शीघ्र अति शीघ्र अपने-अपने अपने मोबाईल नम्बर, मेल आईडी तथा 5 और 15 साल के बच्चों के आवश्यक बायोमिट्रिक के आधार अपडेशन करवाने का भी आग्रह किया है।

Written by Newsghat Desk

अलर्ट : 13 से 15 जनवरी तक इस सड़क मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन: डीसी सिरमौर

अलर्ट : 13 से 15 जनवरी तक इस सड़क मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन: डीसी सिरमौर

सिरमौर : अगर किसी मुसीबत में हैं तो इन नंबरों पर करें सम्पर्क : डीसी

सिरमौर : अगर किसी मुसीबत में हैं तो इन नंबरों पर करें सम्पर्क : डीसी