Fair deal
Dr Naveen
in

ड्रीम 11 ग्रैंड लीग: करोड़पति बनने का सपना – एक आसान गाइड के जरिये

ड्रीम 11 ग्रैंड लीग: करोड़पति बनने का सपना – एक आसान गाइड के जरिये

ड्रीम 11 ग्रैंड लीग: करोड़पति बनने का सपना – एक आसान गाइड के जरिये
Shubham Electronics
Diwali 01

ड्रीम 11 ग्रैंड लीग: करोड़पति बनने का सपना – एक आसान गाइड के जरिये

Dream 11 फैंटेसी क्रिकेट गेम में ग्रैंड लीग सबसे पॉपुलर लीग होती है। इस ग्रैंड लीग को जीत कर लोग रातों रात करोड़पति बन जाते हैं। लेकिन क्या सच में इतना आसान होता है इस ग्रैंड लीग को जीतना ?

Shri Ram

चलिए आज हम आपको dream11 की ग्रैंड लीग के बारे में सारी जानकारी देंगे जिससे आप इसे और बेहतर तरीके से खेल पाएंगे और आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

ग्रैंड लीग क्या है?

ग्रैंड लीग dream11 फेंटेसी क्रिकेट गेम की सबसे पॉपुलर लीग है। इस लीग में भाग लेने के लिए यूजर को लगभग 49 रुपए या 39 रुपए देने होते हैं और इस लीग में प्रथम आने वाले व्यक्ति को एक करोड़ से लेकर दो करोड़ रुपए का इनाम मिलता है।

इस खेल में भाग लेने वालों की संख्या पर कोई भी पाबंदी नहीं होती है और कई बार इस खेल में भाग लेने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाती है, जिसकी वजह से ही इस लीग को जीतना बहुत कठिन हो जाता है।

JPERC 2025
Diwali 02

ड्रीम 11 पर कैसे खेलें ग्रैंड लीग
चलिए आपको सबसे पहले बताते हैं कि आप dream11 पर ग्रैंड लीग कैसे खेल सकते हैं
अकाउंट बनाएं: सबसे पहले तो इस लीग को खेलने के लिए आपका dream11 में अकाउंट होना बहुत जरूरी है तो सबसे पहले आप dream11 पर जरूरी जानकारी भरकर अपना अकाउंट बनाएं।

Diwali 03
Diwali 03

मैच चुनें: अकाउंट बनाने के बाद होम पेज पर जाएं और मैच चुने। ग्रैंड लीग ज्यादातर क्रिकेट मैच में होती है तो t20 वनडे या आईपीएल के किसी मैच को ओपन करें।

टीम बनाएं:

मैच चुनने के बाद आपको अपनी टीम बनानी होती है। टीम बनाने के लिए आपको 100 पॉइंट्स मिलते हैं जिनमें से आपको ज्यादा खिलाड़ी चुने होते हैं और उसमें आपको बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटकीपिंग , ऑलराउंडर खिलाड़ियों का संतुलन भी बनाना होता है।

कप्तान और उप-कप्तान चुनें:

ग्रैंड लीग जीतने के लिए आपके कप्तान और कप्तान का विकल्प सही होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए कप्तान और कप्तान का चयन बड़ी सावधानी से करें।

ग्रैंड लीग में कैसे शामिल हों ?

टीम बनाने के बाद मैच में ग्रैंड लीग का ऑप्शन आएगा। उस ऑप्शन को चुनकर शुल्क का भुगतान कर दें और उसके बाद आपकी टीम ग्रैंड लीग में शामिल हो जाएगी।
ग्रैंड लीग के एक मैच में कम से कम 5 से 6 टीम में बनाएं जिसमें आप प्रत्येक टीम में अलग-अलग कप्तान ,उप कप्तान चुनकर अपने जीतने की संभावना को बढ़ा सकते हैं।
वैसे तो एक खिलाड़ी जितनी चाहे उतनी टीम बना सकता है लेकिन हमारा सुझाव है आप 6 से ज्यादा टीम न बनाएं।

विजेता का चयन

मैच खत्म होने के बाद जॉइन की हुई टीमों में जिस टीम का फेंटेसी स्कोर सबसे ज्यादा होता है ,वह टॉप पर रहती है और वही ग्रैंड लीग की विनर होती है। इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है लेकिन असली विजेता पहले नंबर का खिलाड़ी ही होता है जिसे करोड़पति बनने का मौका मिलता है।

डिस्क्लेमर : ग्रैंड लीग में करोड़ों का इनाम देख कर कई लोग लत का शिकार भी हो जाते हैं जिसकी वजह से वे अपनी पूंजी भी गंवा बैठते हैं। ऐसे में हमारी टीम आप सभी से निवेदन है कि कृपया इस खेल को केवल मनोरंजन की तरह ही खेलें और पैसा लगाने से पहले अपने बजट का निर्धारण जरूर कर लें। हमारा यह लेख केवल आप तक इस खेल से जुड़ी जरूरी जानकारी पहुंचाने के लिए है।हमारी टीम किसी भी प्रकार की जीत और हार का दावा नहीं करती। पाठकों से निवेदन है कि अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही इस खेल को खेलें।

Written by Newsghat Desk

Paonta Sahib : गुरु नानक मिशन स्कूल के छात्र की बड़ी उपलब्धि!नमन ठाकुर ने राष्ट्रीय अंडर-14 फुटबॉल में बनाई जगह….

Paonta Sahib : गुरु नानक मिशन स्कूल के छात्र की बड़ी उपलब्धि!नमन ठाकुर ने राष्ट्रीय अंडर-14 फुटबॉल में बनाई जगह….

पांवटा साहिब में PWD की लापरवाही से स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को परेशानी….

पांवटा साहिब में PWD की लापरवाही से स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को परेशानी….