in

तबादले : हिमाचल में 30 एचएएस अधिकारी इधर से उधर

तबादले : हिमाचल में 30 एचएएस अधिकारी इधर से उधर

तबादले : हिमाचल में 30 एचएएस अधिकारी इधर से उधर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर शाम को 30 एचएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम को इसकी अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है।

आदेशों के तहत एडिशनल कमिश्नर धर्मशाला नगर निगम डॉक्टर मधु चौधरी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव होंगी। जबकि सचिव हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड अक्षय सूद नगर निगम पालमपुर के कमिश्नर होंगे।

BMB01

संदीप नेगी को डॉ वाईएस परमार यूनिवर्सिटी नौनी का रजिस्टर लगाया गया है। और जीएम जिला उद्योग सोलन राजीव कुमार नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर होंगे (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कम एमडी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे)।

कमिश्नर नगर निगम पालमपुर विनय धीमान जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा होंगे।

Bhushan Jewellers 04

डॉ वाईएस परमार यूनिवर्सिटी के रजिस्टर प्रशांत सरकैक अब एडीएम, डेवलपमेंट कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए कुल्लू होंगे।

जीवन सिंह डिप्टी सेक्रेटरी वन व राजस्व होंगे तथा वेलफेयर बोर्ड के सचिव का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे

संयुक्त सचिव राजस्व डॉक्टर केवलराम सेजल को सचिव हिमाचल फ़ूड कमीशन लगाया गया है।

सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू दीप्ति मल्होत्रा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू।

एमडी जोगिंदरा बैंक सोलन ताशी संदुप को नगर निगम सोलन का कमिश्नर तैनात किया गया।

कमिश्नर नगर निगम सोलन लायक राम वर्मा अब जीएम जिला उद्योग सोलन होंगे और एमडी जोगिंद्र बैंक सोलन का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

एडिशनल डायरेक्टर ग्रामीण विकास शिमला संजीव सूद अब अतिरिक्त निदेशक हायर एजुकेशन होंगे।

अतिरिक्त निदेशक हायर एजुकेशन नीरज गुप्ता अतिरिक्त निदेशक डिपार्टमेंट ऑफ एंपावरमेंट ऑफ एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी एंड स्पेशली एबल्ड लगाया, जिला पर्यटन विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

सुरिन्द्र मालटू अतिरिक्त निदेशक खाद आपूर्ति विभाग होंगे।

नीरज कुमारी चांदला संयुक्त निदेशक पंचायती राज विभाग होगी।

डॉ भावना संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास होंगी।

रमन घरसंघी अब संयुक्त निदेशक श्री अटल बिहारी वाजपेई इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग मनाली होंगे।

एसडीम बंजार मंडी हेम चंद वर्मा को आरटीओ कुल्लू लगाया।

एसडीएम रामपुर शिमला यादविंदर पाल को एसडीएम राजगढ़ सिरमौर लगाया।

एसडीएम ज्वाली कृष्ण कुमार शर्मा अब ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम मंडी।

अपराजिता चंदेल को असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर लगाया।

महेंद्र प्रताप सिंह एसडीएम ज्वाली कांगड़ा आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच को एसडीएम कोटली मंडी के पद पर तैनात।

आरटीओ कुल्लू प्रकाश चंद आजाद एसडीएम बंजारा होंगे।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू राजेश भंडारी सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू होंगे।

आरटीओ बिलासपुर योगराज को असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर बिलासपुर के पद पर तैनाती।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

 

Written by Newsghat Desk

वारदात : क्रैशर से लोहे की शटरिंग प्लेटें चोरी

वारदात : क्रैशर से लोहे की शटरिंग प्लेटें चोरी

Life Insurance : Insurance लेने को लेकर हो कंफ्यूज, तो यहां मिलेंगे जवाब

Life Insurance : Insurance लेने को लेकर हो कंफ्यूज, तो यहां मिलेंगे जवाब