दो अलग अलग मामलों में तीन तस्कर गिरफ्तार….
पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी…..
Newsghat Nahan
पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस की टीम ने हाब्बन रोड़ पर कोरोना कर्फ्यू के तलाशी के दौरान कैरी बैग से 1 किग्रा चरस बरामद की गई है।
जिसके बाद पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीसी एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना नियमों के सन्दर्भ में गश्त के दौरान पुलिस टीम हनोली पुल पर आने-जाने वाले वाहनों को चैक कर रही थी।
इस दौरान करीब 12:15 बजे दिन एक व्यक्ति अपने हाथ में कैरी बैग लिए पैदल हाब्बन की ओर से राजगढ़ की ओर आ रहा था। तो मौका पर पुलिस को वावर्दी देखकर एकदम पीछे की ओर मुड़ा।
सिरमौर में कल इन 17 स्थानों पर किया जाएगा कोरोना टिकाकरण….
जिस पर पुलिस टीम को उक्त व्यक्ति पर सन्देह हुआ और पुलिस टीम ने तुरन्त उस व्यक्ति को मौका पर काबू किया।
उस व्यक्ति ने पुलिस को पूछताछ पर अपना नाम व पता सन्दीप पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गांव नेई-नेटी, राजगढ़ बताया।
उक्त व्यक्ति के द्वारा हाथ में उठाए कैरी बैग की मौका पर पुलिस ने तलाशी ली तो कैरी बैग के अन्दर से 1.030 किग्रा चरस बरामद हुई।
कोरोना महामारी ने छीन ली रोजी-रोटी, फंदे से झूल गया ड्राइवर….
हिमाचल में मज़दूर किसान यूनियनों ने प्रदर्शन कर मनाया काला दिवस….
जिस पर उक्त व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर उसके विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीसी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
एक अन्य मामले में बीती रात पुलिस चौकी हरिपुरधार की पुलिस टीम ने रोहनाट रोड़ नजदीक ब्योंग कैंची पर नाकाबन्दी की हुई थी।
सब कुछ ठीक रहा तो यूं खुलेंगीं दुकानें, व्यापारियों के साथ बातचीत में बोले सीएम…
ये क्या, अब एमआरपी से महंगी बेची शराब तो, देना होगा पहले से कम जुर्माना…
नाकाबन्दी के दौरान समय 12:35 बजे रात रोहनाट की तरफ से एक Alto Car HP79-2328 मौका पर आई। जिसे चैकिंग हेतु रोका गया। कार में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे।
चालक ने पूछताछ पर अपना नाम रघुवीर सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी गांव भटनोल, शिलाई व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बलवीर सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी गांव गैहल, हरिपुरधार बताया।
कार की तलाशी के दौरान कार के अन्दर से एक बोरू के अन्दर अफीम के डोडे (चूरा पोस्त) 2.310 किग्रा बरामद हुए।
कोरोना अपडेट : दो सप्ताह में एक ही परिवार से तीसरी मौत…
Shillai : विवाह समारोह में हो रहा था कोरोना नियमों का उल्लंघन, और फिर हुआ यूं..
बलवीर सिंह की शारारिक तलाशी के दौरान उसकी पहनी हुए पैन्ट की जेब से 63.22 ग्राम अफीम वरामद हुई।
जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं।
पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर डॉ केसी शर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सड़क हादसा : पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दो घायल….
कोरोना मृत्यु दर कम करने के लिए क्या है सीएम जयराम की रणनीति…