तालिबान ने महिलाओं पर फिर लगाया प्रतिबन्ध
पुरुष के बिना नहीं कर सकेंगी यात्रा…
हमेशा से महिला स्वतंत्रता का विरोधी रहा तालिबान फिर अपनी मंशाओं को जाहिर करने लगा है।
बता दें कि अब तालिबान ने एक और बेतुका फरमान जारी करते हुए कहा कि महिलाओं को लंबी दूरी की यात्रा करने की इजाजत तभी दी जाएगी जब उनके साथ उनका कोई करीबी पुरुष रिश्तेदार मौजूद हो यानी अब अफगानिस्तान में महिलाएं अपनी मर्जी से ट्रैवल भी नहीं कर सकेंगी।
72 किलोमीटर की यात्रा करने के लिये साथ मे मर्द का होना जरूरी होगा……
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के प्रवक्ता सदिक अकीफ मुहाजिर ने एजेंसी ऑफ फ्रांस प्रेस से कहा कि, वे महिलाएं जो 72 किलोमीटर की यात्रा करना चाहती हैं, अगर उनके साथ कोई करीबी पुरुष रिश्तेदार नहीं है तो उन्हें ट्रैवल करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए,उन्होंने जोर देते हुए कहा कि महिला के साथ पुरुष का होना बेहद जरूरी होगा।
हालांकि यह महिलाओं के अधिकारों पर अंकुश लगाने का प्रयास है परंतु अभी तक इस पर विश्व शांति बनाये हुए है।
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार ने इन फरमानों से मानवाधिकार संगठन बेहद नाराज है,महिला अधिकारों से जुड़ी एक कार्यकर्ता हीथर बरार ने कहा कि,यह नया आदेश महिलाओं को कैद में रखने की दिशा में एक और नया कदम है।
यह आदेश महिलाओं को स्वतंत्र रूप से घूमने, रोजगार के सिलसिले में होने वाली यात्राएं और दूसरे शहर जाने वाली ट्रैवल से जुड़ी आजादी पर अंकुश लगा देगा।
बहरहाल यह तालिबान की बुनियादी सोंच है कि महिलाओं को नियंत्रण में रखा जाये परंतु अब देखना यह है कि इस पर दुनिया क्या करती है।