in

तिरुपति फार्मा एवं रोटरी पांवटा ने टीवी के मरीजों को सहयोग करने हेतु लिया संकल्प

तिरुपति फार्मा एवं रोटरी पांवटा ने टीवी के मरीजों को सहयोग करने हेतु लिया संकल्प

तिरुपति फार्मा एवं रोटरी पांवटा ने टीवी के मरीजों को सहयोग करने हेतु लिया संकल्प

डीसी सिरमौर आरके गौतम बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित..

पांवटा साहिब में रोटरी पांवटा एवं तिरुपति फार्मा द्वारा ट्यूबरक्लोसिस यानी टीवी(TB) से ग्रसित लोगों सहयोग करने का संकल्प प्रोग्राम आयोजित किया गया।

आपको बता दें की, तबेदिक यानी ट्यूबरक्यूलोसिस(TB) एक ऐसी घातक बीमारी है जो मरीज को शारीरिक वा मानसिक रूप से कमजोर कर देती है।

Indian Public school

सरकार आए दिन ऐसे कार्यक्रम करती रहती है जिससे इन रोगियों को उपचार के साथ हाई न्यूट्रीशनल वैल्यू डाइट भी मिलती रहे।

Bhushan Jewellers 2025

इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए तिरुपति फार्मा ग्रुप वा रोटरी पांवटा साहिब ने तबेदिक यानी ट्यूबरक्यूलोसिस (TB) से पीड़ित रोगियों को स्वस्थ रखने में योगदान का संकल्प लिया।

रोटरी पांवटा ने कल 350 मरीजों को तिरुपति ग्रुप द्वारा स्पॉन्सर्ड हाई न्यूट्रीशनल वैल्यू का पाउडर दिया। यदि मरीज यह पाउडर डॉक्टर द्वारा दी दवाई के साथ वा उनकी सलाह से खाता है तो उसके शरीर को इस बीमारी से लड़ने को बल मिलेगा।

रोटरी पांवटा ने इस प्रोजेक्ट की शुरूआत 4 दिसंबर, दिन रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स गोंदपुर में की है।

इस प्रोजेक्ट की शुरूआत डिस्ट्रिक्ट सिरमौर के डी.सी. आर के गौतम ने पाउडर के डिब्बे आशा वर्कर्स को सौंप के की।

इससे आगे अब आशा वर्कर्स यह प्रोटीन पाउडर के डिब्बे मरीजों तक पहुंचाएंगी वा उनका सही इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगी।

वहीं,मौके पर WHO के स्टेट TB कंसल्टेंट रविंद्र कुमार ने इस बीमारी के बारे विस्तृत जानकारी दी वा रोटरी क्लब को इस महान कार्य के लिए दिल से वा अपने डिपार्टमेंट की और से धन्यवाद किया। सीएमओ डॉक्टर अजय पाठक ने भी रोटरी पांवटा का व तिरुपति ग्रुप का धन्यवाद किया।

उन्होंने बताया की यह पाउडर बहुत ही उम्दा क्वाल्टी का है व रोगी को इस घातक बीमारी से लड़ने को इम्यूनिटी प्रदान करेगा।

तिरुपति ग्रुप के सीईओ–डायरेक्टर अशोक गोयल ने एक कदम और बढ़ाते हुए पांवटा ब्लॉक के 450 मरीजों के साथ शिलाई के लगभग 70 व संगड़ाह के लगभग 65 मरीजों को भी 6 महीने का प्रोटीन पाउडर देने का संकल्प लिया।

साथ ही अशोक गोयल ने इनमे से 100 मरीज़ जो TB की बीमारी व गरीबी के कारण पेट भर खाने से भी मेहरूम हैं उन्हें 6 महीने तक राशन की किट्स भी उपलब्ध कराने का वायदा किया।

वहीं,रोटरी प्रेसिडेंट राकेश रहल ने अपने क्लब की गतिविधियों के बारे जानकारी के साथ तिरुपति ग्रुप का धन्यवाद किया वा आगे भी ऐसे सहयोग की कामना की।

उन्होंने बताया की एक पाउडर के डिब्बे की कीमत लगभग एक हजार रुपए है वा इस पूरे प्रॉजेक्ट की कॉस्ट लगभग चालीस लाख से ऊपर रहेगी।

कार्यक्रम के मुख्या अतिथि डी सी, आर के गौतम ने रोटरी मेंबर्स को वा अशोक गोयल को “नी क्षय मित्र” कह कर संबोधित किया व इस नेक काम में योगदान के लिए आभार जताया।

उन्होंने इस समारोह के सफल आयोजन की बधाई देते हुए समाज के हर प्राणी से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील भी की।

इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन व रोटरी पांवटा के सेक्रेटरी महेश खुराना ने सभी अतिथिगण का स्वागत किया वा सीनियर रोटेरियन अरुण शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

मौके पर रोटरी जोन 14 के असिस्टेंट गवर्नर मनीष जैन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट सतीश गोयल, अलका गोयल(डायरेक्टर, पौंटिका एयरोटेक), पाठक, प्रीति गुप्ता (MD डेंटल कॉलेज), डाक्टर वीना संघल, डॉक्टर के एल भगत, डॉक्टर अजय देओल वा आशा वर्कर्स की टीम ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

मौके पर तिरुपति के प्रतिनिधि, रोटरी पांवटा व रोटरी सखी के मेंबर्स व समाज के कई प्रतिनिधि मोजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

Himachal News: चिट्टे की खेप के साथ महिला गिरफ्तार

Himachal News: चिट्टे की खेप के साथ महिला गिरफ्तार

17 दिसंबर की पेंशनर एसोसिएशन मनाएगी पेंशन दिवस…

17 दिसंबर की पेंशनर एसोसिएशन मनाएगी पेंशन दिवस…