तिरुपति मेडिकल कंपनी ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर चलाया जागरूकता शिविर….
शारदा एनजीओ द्वारा चलाई गई मुहिम डॉक्टर बीएमओ के एल भगत रहे मुख्य अतिथि….
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर पांवटा साहिब के एक जानीमानी फार्मा कम्पनी में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना, और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के मृत्यु पर मंथन करना है।
आपको बता दें कि,सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, एवं ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन का निरीक्षण करते हैं।
जानकारी देते हुए बीएमओ राजपुरा डॉक्टर के एल भगत ने बताया कि एड्स एक पुरानी बीमारी है जो एचआईवी वायरस के कारण होती है।
एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम
इस रोग के कारण प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है और लोग संक्रमण और बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाते हैं।
तभी से यह दिन एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस उपलक्ष्य पर बीएमओ डॉ के एल भगत, जीएम सुभाष, सी एच आर ओ श्रीकांत, मनजीत, अजय सिंह एवं सभी कंपनी के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।