in

तुलसीराम चौहान सिरमौर ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश की विशेष शख्शियत :- कैप्टन ठाकुर

तुलसीराम चौहान सिरमौर ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश की विशेष शख्शियत :- कैप्टन ठाकुर

तुलसीराम चौहान सिरमौर ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश की विशेष शख्शियत :- कैप्टन ठाकुर

तुलसीराम चौहान सिरमौर ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश की विशेष शख्शियत :- कैप्टन ठाकुर

जिला सिरमौर के नौहराधार में आज प्रसिद्ध साहित्यकार पवन बक्शी द्वारा लिखित ठाकुर तुलसीराम चौहान की जीवनी का विमोचन किया गया।

इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माननीय अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर ठाकुर ने की उन्होंने समाज सेवा में तुलसी राम चौहान जी के योगदान को हार्दिक सराहना करते हुए इन्हें युगपुरुष के संबोधन से सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला सिरमौर तथा हिमाचल प्रदेश की बहुत प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की जिनमें जिला सोलन के जिलाधीश मनमोहन शर्मा उनकी धर्मपत्नी ऋचा शर्मा, विजया ठाकुर, लेखक तथा मशहूर साहित्यकार पवन बक्शी

Bhushan Jewellers 2025

प्रसिद्ध समाजसेवक राजेंद्र तिवारी सावित्री तिवारी, एस डी एम सगड़ाह सुनील कयाथ उनकी धर्मपत्नी तहसीलदार सोलन राजीव रांटा, तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार समाज सेवक जय प्रकाश चौहान, शकुंतला चौहान, रामभज चौहान, कुंदन शास्त्री, हरि राम शर्मा आदि ने शिरकत की।

तुलसीराम चौहान के सुपुत्र जोगेंद्र चौहान तथा पुत्रवधू ममता चौहान ने समस्त अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया, ज्येष्ठ पुत्र बृजमोहन चौहान, तपेंद्र चौहान ,जितेंद्र चौहान ,सहित तुलसीराम चौहान के पुत्रवधू रेखा चौहान ,पौत्र पौत्रियों सहित सभी परिवारजन इस अवसर पर भावविभोर हो गए।

जिलाधीश मनमोहन शर्मा ने तुलसीराम चौहान के साथ हुई उनकी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि चौहान सहाब से हुई इस पहली मुलाकात ने उन्हें इस कदर प्रभावित किया कि वह जीवन भर उनके व्यक्तित्व से प्रभावित रहे।

समाज के प्रति सच्ची निष्ठा एवं समर्पण की भावना से जीवन पर्यंत सेवारत तुलसीराम चौहान विरले ही ऐसे व्यक्ति होंगे ननके कार्यों की प्रशंसा का उल्लेख उनके जीवन काल में हुआ।

93 वर्षीय तुलसीराम चौहान ने पूर्ण हौंसले एवं उत्साह के साथ मुख्य अतिथि कैप्टन ठाकुर, जिलाधीश मनमोहन शर्मा,उपस्थित सभी महानुभाव ,उनके कार्यों को प्रकाशित करने वाले पवन बक्शी तथा प्रायोजक राजेंद्र टाइलवरी का आभार व्यक्त किया ।

उपस्थित जन समूह ने भावुक होकर तुलसीराम चौहान के दीर्घ स्वस्थ जीवन की कामना की।

Written by Newsghat Desk

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला: 41 देशों के लिए वीजा संकट

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला: 41 देशों के लिए वीजा संकट

Himachal Pradesh : बाजार गईं दो सगी बहनें लापता, पुलिस अलर्ट जांच शुरू

Himachal Pradesh : बाजार गईं दो सगी बहनें लापता, पुलिस अलर्ट जांच शुरू