in

तेल भराओ इनाम जीतो स्कीम के प्रथम चरण के लकी ड्रॉ 18 मार्च को

तेल भराओ इनाम जीतो स्कीम के प्रथम चरण के लकी ड्रॉ 18 मार्च को

तेल भराओ इनाम जीतो स्कीम के प्रथम चरण के लकी ड्रॉ 18 मार्च को

 

सरकाघाट के ताताहार स्थित इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप पर चल रही स्कीम तेल भराओ इनाम जीतो प्रतियोगिता का होली ड्रॉ 18/03/2022 शुक्रवार को निकाला जाएगा।

Indian Public school

पैट्रोल पंप प्रबंधक अखिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि फरवरी माह से इस वर्ष दिवाली तक के लिए मूल्यवान ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ स्कीम चलाई जा रही है जिसमे प्रत्येक 10 लीटर से ऊपर तेल भराने वाले उपभोगताओं को लकी ड्रॉ के कूपन दिए जा रहे है लकी ड्रॉ साल में तीन बार होली, नौबाही माता मेले व दिवाली के समय निकालने की घोषणा की गई थी।

Bhushan Jewellers 2025

जिसके तहत होली लकी ड्रॉ 18 तारीख को निकालना सुनिश्चित हुआ है बता दे कि सरकाघाट में हर वर्ष होली परंपरागत तरीके से पुराना बस स्टैंड सरकाघाट में युवक मंडल द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती हैं अतः पैट्रोल पंप प्रबंधन द्वारा उसी प्रोग्राम में लकी ड्रॉ निकलने व इनाम वितरित करने का प्रोग्राम रखा गया है।

इस दिन ग्राहकों को 5 डिनर सेट, 5 ब्लूटूथ हेड फोन और 5 इलेक्ट्रिक प्रेस जीतने का सुनहरा मौका है अखिल गुप्ता ने ग्राहकों से निवेदन किया के वे अपने अपने कूपन ले कर या जो मोबाइल नंबर कूपन भरते वक्त दिया गया है उस मोबाइल को लेकर 18 तारीख को 11:00 बजे सरकाघाट पुराना बस स्टैंड के परांगन में पहुंचे होली का आनंद भी ले और इनाम जीतने का सुनहरा मौका पाए।

Written by Newsghat Desk

शहर में झुग्गी झोपड़ी में रहने 3008 भवन मालिको को मिलेगा मालिकाना हक

शहर में झुग्गी झोपड़ी में रहने 3008 भवन मालिको को मिलेगा मालिकाना हक

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर दो साथियों के साथ गिरफ्तार

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर दो साथियों के साथ गिरफ्तार