नाहन। श्री दुर्गामाता पानीपत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा त्रिलोकपुर में महाराजा अग्रसेन धर्मशाला तैयार करवाई गई है। चैरिटेबल में 90 ट्रस्टी है, जिसमें कुछ ट्रस्टी पानी, करनाल व कुरूक्षेत्र से भी शामिल हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया गया है। ट्रस्ट के प्रधान सतीश गोयल, उपप्रधान पवन बावा, सचिव दिनेश गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गोयल व मैनेजर नीतिन आदि है।
ट्रस्ट के मुताबिक महाराजा अग्रसेन धर्मशाला को श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। धर्मशाला में 24 कमरों का निर्माण करवाया गया है, जिसमें 12 कमरों में एसी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। जबकि शेष 12 कमरे नाॅन एसी है। यहां पर बेहतर खाने की व्यवस्था के साथ भोजनालय भी बनाया गया है। इसके अलावा ड्राइवर डोर मैटरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। पार्किंग की भी उचित सुविधा उपलब्ध है।
अहम व बड़ी बात यह है कि इस धर्मशाला में श्रद्धालुओं की श्रद्धानुसार खर्चा लिया जा रहा है यानी ट्रस्ट की तरफ से किसी तरह की रेट निर्धारित नहीं किए गए है। कुल मिलाकर श्रद्धालुओं को बेहतर ठहराव की सुविधा यहां मुहैया करवाने का प्रयास किया गया है।