ददाहू कालेज का नामकरण शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम करने पर पीटीए की आपत्ति
हिमाचली बेटे शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर ददाहू कॉलेज का नामकरण करने के मामले में संबंधित कॉलेज की पीटीए आपत्ति जता रहा है।
हालांकि शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर कॉलेज का नामकरण करने को लेकर हिमाचल कैबिनेट द्वारा भी मंजूरी दी जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके कॉलेज की पीटीए प्रदेश सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रही है।
ऐसे में शहीद प्रशांत ठाकुर के परिजन पीटीए की इस आपत्ति से आहत है और उन्होंने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र भेजा है।
शहीद प्रशांत ठाकुर के बड़े भाई विशाल ठाकुर ने कहा कि उनके छोटे भाई ने देश पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हिमाचल सरकार ने उनके भाई शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर ददाहू कॉलेज का नामकरण करने को लेकर कैबिनेट में मंजूरी दी, लेकिन इस मामले में पीटीए आनाकानी करते हुए आपत्ति जता रही है।
हालांकि कई पंचायतों द्वारा भी शहीद के नाम पर कॉलेज का नामकरण करने को लेकर प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर किया जाए।
वहीं क्षेत्र के लोगों व शहीद के परिवार के करीबियों ने भी पीटीए द्वारा उठाई जा रही आपत्ति पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
शहीद के परिवार के करीबी पंकज ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि जिस बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, आज उसी बेटे के नाम पर ददाहू कॉलेज का नामकरण करने को लेकर पीटीए आपत्ति जता रही है।
वो भी तब जबकि सरकार भी कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे चुकी है। ऐसे में सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द उचित कदम उठाना चाहिए।
वहीं इस मामले में पूछे जाने पर ददाहू कॉलेज के पीटीए अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि ददाहू कालेज का नाम मां रेणुका डिग्री कालेज के नाम से चल रहा है। इसको बदलकर शहीद के नाम से रखना उनका अपना कोई फैसला नहीं है।
इसी क्षेत्र की कटाह शीतला पंचायत से भी एक शहीद हुआ है। उनकी ओर से भी आपत्ति जताई गई थी। उन्होंने बकायदा सरकार को प्रस्ताव भेजा है।