Fair deal
Dr Naveen
in

दबंगों ने आंखों में डाला एसिड युवती की हालत गंभीर

दबंगों ने आंखों में डाला एसिड युवती की हालत गंभीर

दबंगों ने आंखों में डाला एसिड युवती की हालत गंभीर

चौकिये मत यह घटना तो अब रोज की बात हो गई कि अब की बार यह घटना प्रिय मामा शिवराज सिंह चौहान के सूबे मध्य प्रदेश से निकल कर सामने आ रही है जहां पन्ना जिले में अपराधियों ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी।

जहां 21 वर्षीय युवती की जंगल में ले जाकर आरोपियों ने मारपीट की आंखों में तेजाब डाल फरार हो गए तो वहीं घायल युवती का इलाज पवई थाना क्षेत्र के पवई स्वास्थ्य केंद्र में जारी हैं।

2 दरिंदों ने दिया वारदात को अंजाम, भाई लापता

आपको बता दें कि युवती ने बताया कि ग्राम बराहों के दो दबंग अपराधियों द्वारा मुझे और मेरे भाई को जबरदस्ती पकड़ कर जंगल ले जाया गया।

Bhushan Jewellers 2025

मारपीट के बाद मेरे आंखों में तेजाब डाल दिया तथा मेरा भाई अभी तक लापता है तो वही मौके पर पहुंची पन्ना पुलिस ने बीती रात लड़की की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां उसे फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को अभी तक पकड़ लिया

सूत्रों के मुताबिक पन्ना जिला मुख्यालय की सड़कों पर पुलिस ने दो अपराधियों का जुलूस निकाला है जिसे एसपी ने इसे पन्ना पुलिस की बड़ी सफलता बताई है तो वहीं दूसरी तरफ बताया कि उसके लापता भाई को ढूंढा जा रहा है और पीड़िता को आर्थिक मदद भी दी जा रही है।

Written by newsghat

दलित बच्चा पहुंच गया मंदिर, मिली सजा

दलित बच्चा पहुंच गया मंदिर, मिली सजा

जस्टिस सोमनाथ अग्रवाल करेंगे करनाल लाठीचार्ज मामले की जांच  28 अगस्त 2021

जस्टिस सोमनाथ अग्रवाल करेंगे करनाल लाठीचार्ज मामले की जांच 28 अगस्त 2021