दर्दनाक : बारात लेकर लौट रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त! भाई, भाभी और 10 महीने की भतीजी समेत पांच लोगों की मौ+त…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हुई है। हादसा गाड़ी के नियंत्रित होकर खाई में गिरने की वजह से पेश आया है।
हादसा इतना भयावह था कि कार सड़क से छिटककर नीचे पुरानी सड़क पर जा गिरी, कार में सवार सभी लोग बारात से लौट रहे थे। मौके पर ही सभी की मौत हो गई, जिसमें एक परिवार और उनके रिश्तेदार शामिल हैं।
मृतकों की पहचान दुनीचंद (33), उनकी पत्नी कांता देवी (28), उनकी बेटी किंजल (10 माह), दाहलू राम (52) और मीना देवी (30) के रूप में हुई। दुनीचंद और कांता तरौर गांव के रहने वाले थे। दाहलू राम नौण गांव से थे, जबकि मीना नेपाल की निवासी थीं।
जानकारी के मुताबिक, दुनीचंद के छोटे भाई की शादी थी। परिवार और रिश्तेदार बारात से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बाखली सड़क पर यह हादसा हुआ। कार के खाई में गिरने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
हादसे की सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है।
यह हादसा मंडी में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाता है। स्थानीय लोग सड़क की खराब स्थिति और सुरक्षा उपायों की कमी की शिकायत करते रहे हैं। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।
पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।