दर्दनाक हादसा : करंट लगने से 2 व्यक्तियों की मौत, पढ़ें कैसे पेश आया हादसा….
हिमाचल प्रदेश में दो व्यक्तियों की करंट लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है। दोनों को अस्पताल लाया गया जहां जांच के पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बीती शाम 5:00 बजे का नेरवा की ग्राम पंचायत मानू भाविया के मानोल्टुवा का है, जोकि बिजली के खंबे को बदलते समय पेश आया है, जब बिजली के खंबे को कुछ लोगों द्वारा गड्ढे में डाला जा रहा था, तो खंबा लोगों से अनियंत्रित हो गया और सामने से गुजर रही एलटी लाइन पर जा गिरा। मामला जिला शिमला के उपमंडल चौपाल स्थित नेरवा का है।
जिस कारण दोनों व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों व्यक्तियों को सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।
हादसे में मृतक की पहचान अमन शर्मा 24 वर्ष तहसील नेरवा जिला शिमला जो बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी में तैनात था के रूप में हुई है।
जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान अमर सिंह 47 वर्ष गांव व डाकघर ज्ञां तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि डीएसपी शिमला कमल वर्मा ने करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टि में हादसा पोल के एलटी लाइन पर गिरने की वजह से हुआ है, तथा आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा पेश लाई जा रही है।