दर्दनाक हादसा : पांवटा साहिब में ट्रैक्टर चालक ने कुचली 5 साल के मासूम की टांगे
उपमंडल पांवटा साहिब में एक ट्रैक्टर चालक ने 5 साल के मासूम की टांगे कुचल दी। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
आबिद अली पुत्र शोकत अली निवासी ग्राम भगवानपुर पुरुवाला पांवटा साहिब ने इस बारे में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत कर्ता ने बताया कि 30 नवंबर को समय करीब 4.45 Pm बजे शाम को उसका बेटा अवेश जिसकी अम्र 5 वर्ष है अपने घर के पास सड़क मे खेल रहा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर वाले ने इसके बेटे के दोनो पाँव पर अपने ट्रैक्टर का अगला टायर चढ़ा दिया।
जब आबिद ने आकर देखा तो ट्रैक्टर वही खड़ा था जिसका न0 H.P17G 4989 था। ट्रैक्टर ड्राईवर ने आपना नाम प्रवेज भुपपुरर का रहने वाला बताया।