सुबह पांच बजे हुआ हादसा, ब्रेक का लगने के कारण अनियंत्रित हुई कार…..
मार्च माह में भी यह हुआ था ऐसा ही दर्दनाक हादसा…..
न्यूज़ घाट/कुल्लू
कुल्लू जिले में हुए सड़क हादसे में मंडी के दंपती की मौत हो गई। कुल्लू जिले में उपमंडल बंजार के तहत आने वाले घियागी गांव के समीप जलोड़ा में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई है। जबकि 8 माह के मासूम सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। हादसा गाड़ी में ब्रेक न लगने के कारण हुआ है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवाार सुबह पांच बजे बंजार की तरफ आ रही एक कार एचपी 33 बी 4782 जलोड़ा केपास अचानक अनियंत्रित हो गई।
चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगी। कार में पांच लोग सवार थे। ऐसे में कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
जिसमें योगेश्वर शर्मा 55, पुत्र मकरध्वज शर्मा, निवासी वार्ड नंबर दस थनेड़ा मेहाल, मंडी और उसकी पत्नी लता शर्मा 55 की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : दुःखद : सामाजिक कार्यकर्ता समीर शर्मा की हृदय गति रुक जाने से निधन
उफ, अब एक छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या……
पांवटा साहिब के इन इलाकों में भड़की आग, भारी नुकसान….
जबकि कवि शर्मा 24 पुत्र योगेश्वर शर्मा गांव थनेड़ा, मेहाल, वार्ड नंबर 10, मंडी, नम्रता गौतम 29, पत्नी परवेश सक्सेना, गांव मंडी बिजणी, वार्ड नंबर एक, जिला मंडी और प्रियांक सक्सेना 1, पुत्र परवेश सक्सेना, वार्ड नंबर दस, गांव थनेड़ा, जिला मंडी घायल हो गए।
बताते हैं कि मार्च महीने में इसी जगह पर हादसा हुआ था। जिसमें पति पत्नी की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब, नाहन, संगड़ाह के इन इलाकों में आए संक्रमण के नए मामले….
ओह, तो यूं हो रही है शहर में नशे की सप्लाई, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…
मंत्री जी, एक सप्ताह से नहीं है गांव में बिजली, नहीं सुन रहे आपके अधिकारी…..
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।