Fair deal
Dr Naveen
in

दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन ने रौंदा बाईक सवार, मौत

दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन ने रौंदा बाईक सवार, मौत

दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन ने रौंदा बाईक सवार, मौत

दो दिन बाद उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ा...

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत ठाणा में अज्ञात वाहन ने एक बाईक सवार को रौंद डाला। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-32 चंडीगढ़ अस्पताल रैफर किया गया। जहां दो दिन उपचाराधीन रहने के बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस थाना बद्दी में दर्ज ब्यान में विकेश झा पुत्र निरंजन झा निवासी गांव बिठेली धनपद, तहसील बरहरा, जिला पुरनिया बिहार ने बताया कि यह और इसका भाई कंपनी में काम करते हैं।

Bhushan Jewellers 2025

बीते वीरवार की शाम इसका भाई अपने दोस्त के पास ठाणा गांव गया था। इसे रात को सीएचसी बद्दी से फोन आया कि इसके बड़े भाई रूद्रदेव झा का एक्सीडेंट हुआ है।

जिसके बाद यह अपने दोस्त के साथ सीएचसी बद्दी पहुंचा। जहां इसे पता चला कि इसका भाई बाईक पर करीब 9 बजे अपने कमरे के लिए निकला। तभी ठाणा में आलकाईंड कंपनी के समीप मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने इसके भाई की बाईक को टक्कर मार दी।

प्राथमिक उपचार के बाद रूद्रदेव की हालत गंभीर होने के चलते उसे सेक्टर-32 चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान शनिवार को इसके भाई ने दम तोड़ दिया। यह हादसा अज्ञात वाहन चालक द्वारा इसके भाई की बाईक को टक्कर मारने के चलते पेश आया।

एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करे जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

Written by Newsghat Desk

गिरिपार मे सदियों से मनाया जाने वाला माघी त्यौहार कल..

गिरिपार मे सदियों से मनाया जाने वाला माघी त्यौहार कल..

हिमाचल में एक से जर्मनी भेजने के नाम ठगे 22 लाख

हिमाचल में एक से जर्मनी भेजने के नाम ठगे 22 लाख