दर्दनाक ! हिमाचल में यहां गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौ+त अन्य तीन घायल……
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चौपाल में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें बाप बेटे की मौके पर मौत हुई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक चौपाल उपमंडल के गल्लू नाला के पास यह हादसा पेश आया है, जहाँ पर कार (HP 08A-5934) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक दीपक शर्मा (27) और उनके पिता राम लाल (57) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शिल्ली गांव के रहने वाले थे।
कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों में राजेश शर्मा (28), पंकज शर्मा (25) और सुमन (51) शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
घायलों को पहले चौपाल अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही को हादसे का कारण बताया।
थाना चौपाल में राजेश शर्मा के बयान पर केस दर्ज हुआ। बीएनएस की धारा 281 और 125(क) के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले मे पुष्टि डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने करते हुए बताया कि चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा पेश आया है जिसमें बाप बेटे की मौत हुई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है अपने उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है पुलिस वाला मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।