दशमेश रोटी बैंक का सेवा कार्य जारी, 45 जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाई सहायता
पिछले 3 साल से हर महीने जरूरतमंद परिवारों को बांटा जाता है राशन
जिला मुख्यालय नाहन सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के तकरीन 45 जरूरतमंद परिवारों को दशमेश रोटी बैंक द्वारा निशुल्क राशन वितरित किया गया। दशमेश रोटी बैंक ने जरूरतमंद परिवारों को घर द्वार पर यह सहायता मुहैया करवाई।
बता दें कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा करीब 3 साल पहले दशमेश रोटी बैंक की स्थापना की गई थी। तभी से प्रत्येक माह जरूरतमंद लोगों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद लोगों के घरद्वार पहुंचा कर यह सहायता प्रदान करता है, ताकि आसानी से ऐसे जरूरतमंद लोगों की मौके की स्थिति देखते हुए उन्हें आवश्यकता अनुसार महीने भर का राशन समेत अन्य सामान उपलब्ध करवाया जा सके।
सोसायटी की मीडिया प्रभारी सतिंदर कौर ने बताया कि प्रत्येक माह जरूरतमंद लोगों को दशमेश रोटी बैंक राशन वितरित करता है। आज इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र गांव जोगीबन, बोहलियों, सतीवाला, रूखड़ी में मौके पर पहुंचकर राशन उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने बताया कि दशमेश रोटी बैंक का प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक पहुंच कर हर संभव मदद की जाए।