दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, IPL 2025: 13 अप्रैल के मैच के लिए ड्रीम11 फैंटेसी टीम और विशेषज्ञ सुझाव
इंडियन प्रीमियर लीग का 29वां मैच 13 अप्रैल 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने जा रहा है।
दिल्ली जहां अभी तक अपने सारे मैच में जीत दर्ज कर चुकी है और उसे अभी तक कोई भी टीम चुनौती नहीं दे पाई है वहीं दूसरी तरफ मुंबई जीत की पटरी पर वापस लौटने की भरपूर कोशिश कर रही है।
आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स यह मुकाबला जीत कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए लड़ेगी। वही मुंबई इस मुकाबले को जीत कर प्रतियोगिता में अपनी उम्मीदें बचाए रखने के लिए लड़ेगी।
वैसे तो dream11 टीम बनाते समय हम इस बात का ख्याल रखेंगे कि दिल्ली का पलड़ा भारी है, लेकिन मुंबई के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को भी हल्के में लेना सही नहीं रहेगा। इसलिए एक संतुलित टीम बनाना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
आईए जानते हैं हमारे विशेषज्ञों ने फेंटेसी टीम dream11 में किस-किस खिलाड़ी को जगा दी है
ड्रीम11 के लिए फैंटेसी टीम सुझाव
विकेटकीपर बल्लेबाज
1- के.एल. राहुल (DC)
बल्लेबाज
2. फाफ डु प्लेसिस (DC)
3. ट्रिस्टन स्टब्स (DC)
4. सूर्यकुमार यादव (MI)
5. तिलक वर्मा (MI)
ऑलराउंडर
6. अक्षर पटेल (DC)
7. हार्दिक पांड्या (MI)
गेंदबाज
8. मिचेल स्टार्क (DC)
9. कुलदीप यादव (DC)
10. जसप्रीत बुमराह (MI)
11. ट्रेंट बोल्ट (MI)
इन 5 खिलाड़ियों को न चुनें
बल्लेबाज
1- नमन धीर (MI)
2- अभिषेक पोरेल (DC)
गेंदबाज
3- मोहित शर्मा (DC)
4- विग्नेश पुथुर (MI)
मिचेल सेंटनर (MI)
कप्तान और उप-कप्तान
कप्तान के लिए पहली पसंद केएल राहुल ही रहने वाले हैं उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस ने सबको सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।
वहीं उप – कप्तान के लिए पहली पसंद हार्दिक पांड्या हैं वह अच्छे खासे रन भी बना रहे हैं और एक दो विकेट भी चटका रहे हैं।
अगर मुंबई पहली पारी ही में खेलती है तो हार्दिक पांड्या को कप्तान भी बनाया जा सकता है। उस स्थिति में केएल राहुल को उप कप्तान बना दिया जाना चाहिए।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है।
यहां बल्लेबाजों को बहुत मदद मिलती है। वहीं तेज गेंदबाज संघर्ष करते नजर आते हैं।
स्पिनर्स को बीच के ओवर में थोड़ी मदद मिलती है,लेकिन विकेट वही चटका सकता है जो बेजोड़ प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा।
यहां स्कोर 180 से 200 के बीच का बनेगा इसलिए बल्लेबाजों और ऑलराउंडर को टीम में जगह ज्यादा दें।बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
टिप्स
इस बात का भी ध्यान दें कि चेंज करने वाली टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को टीम में ना लें क्योंकि उन्हें रन बनाने के लिए ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे।
वहीं पहली पारी के स्पिनर को भी विकेट गिरने से ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं।
पिच रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष बल्लेबाजों को टीम में ज्यादा से ज्यादा जगह दें।
अगर रिस्क लेने का सोच रहे हो तो फिर के एल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: हमारी टीम द्वारा तैयार की गई यह सूची केवल पाठकों की मदद के लिए तैयार की गई है जिसमें दिए गए सुझाव पूरी तरह से खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आंकलन के आधार पर तैयार किए गए हैं। इस सूची के द्वारा हम किसी भी प्रकार की हार जीत का दावा नहीं करते और पाठकों से निवेदन है कि वह इस खेल से जुड़े जोखिमों को लेकर सतर्क रहें और केवल मनोरंजन के लिए ही इस खेल को खेलें।