Fair deal
Dr Naveen
in

दिव्यांग ने पानी में डूबते युवक की ऐसे बचाई जान….

दिव्यांग ने पानी में डूबते युवक की ऐसे बचाई जान….
Shubham Electronics

दिव्यांग ने पानी में डूबते युवक की ऐसे बचाई जान….

हिमाचल प्रदेश के नूरपूर ब्लाॅक की सुलयाली पंचायत के प्राचीन मन्दिर डिबकेशवर महादेव स्थित तालाब में गांव के एक दिव्यांग युवक ने एक डूबते हुए लड़के की जान बचाई है।

Shri Ram

जानकारी के मुताबिक मन्दिर परिसर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस हादसे की जब फुटेज देखी गई तो पता चला कि किस तरह युवा सन्नी ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी इंसानियत को जाहिर किया है।

वही, मंदिर के डिबकेशवर सुधार कमेटी प्रधान राजेश भारद्वाज ने बताया कि कल देर शाम यहां एक लड़का सतीश कुमार पुत्र अंग्रेज सिंह तालाब में नहाने आया था तथा उसी समय तालाब में धर्मचंद के दो बच्चे भी ना रहे थे।

Bhushan Jewellers 2025

सतीश कुमार जैसे ही पानी में छलांग लगाई तो वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया दे यह देख कर उन छोटे बच्चों ने उसे पानी से खींच कर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए जिसके बाद उन्होंने बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

बच्चों द्वारा शोर मचाने पर सन्नी पठानिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी में छलांग लगाकर लड़के को बाहर निकाला लड़के के पेट में पानी भर गया था। पानी इन बाहर निकालने के कुछ समय बाद उसे होश आया। सूचना मिलते ही पीड़ित के मां-बाप भी वहां पहुंच गए और लड़के को घर लेकर चले गए।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिजली का करंट लगने से सन्नी पठानिया अपनी एक बाजू खो दी थी बावजूद इसके सन्नी पठानिया ने हिम्मत दिखाकर लड़के की जान बचाई।

वहीं, मन्दिर कमेटी प्रधान ने प्रशासन और सरकार सेसनी पठानिया के दिव्यांग होने के बावजूद भी इतना हिम्मत भरा काम करने के लिए पठानिया को सम्मानित और पुरस्कृत करने की मांग उठाई है ताकि सन्नी पठानिया को प्रोत्साहन मिल सके।

Written by Newsghat Desk

हादसा : डिपो होल्डर की ढांग से गिरने से हुई दर्दनाक मौत….

हादसा : डिपो होल्डर की ढांग से गिरने से हुई दर्दनाक मौत….

सड़क हादसा : अब HRTC बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी…..

सड़क हादसा : अब HRTC बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी…..