दिव्यांग ने पानी में डूबते युवक की ऐसे बचाई जान….
हिमाचल प्रदेश के नूरपूर ब्लाॅक की सुलयाली पंचायत के प्राचीन मन्दिर डिबकेशवर महादेव स्थित तालाब में गांव के एक दिव्यांग युवक ने एक डूबते हुए लड़के की जान बचाई है।
जानकारी के मुताबिक मन्दिर परिसर लगे सीसीटीवी कैमरे में इस हादसे की जब फुटेज देखी गई तो पता चला कि किस तरह युवा सन्नी ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी इंसानियत को जाहिर किया है।
वही, मंदिर के डिबकेशवर सुधार कमेटी प्रधान राजेश भारद्वाज ने बताया कि कल देर शाम यहां एक लड़का सतीश कुमार पुत्र अंग्रेज सिंह तालाब में नहाने आया था तथा उसी समय तालाब में धर्मचंद के दो बच्चे भी ना रहे थे।
सतीश कुमार जैसे ही पानी में छलांग लगाई तो वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया दे यह देख कर उन छोटे बच्चों ने उसे पानी से खींच कर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन निकाल नहीं पाए जिसके बाद उन्होंने बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया।
बच्चों द्वारा शोर मचाने पर सन्नी पठानिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी में छलांग लगाकर लड़के को बाहर निकाला लड़के के पेट में पानी भर गया था। पानी इन बाहर निकालने के कुछ समय बाद उसे होश आया। सूचना मिलते ही पीड़ित के मां-बाप भी वहां पहुंच गए और लड़के को घर लेकर चले गए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिजली का करंट लगने से सन्नी पठानिया अपनी एक बाजू खो दी थी बावजूद इसके सन्नी पठानिया ने हिम्मत दिखाकर लड़के की जान बचाई।
वहीं, मन्दिर कमेटी प्रधान ने प्रशासन और सरकार सेसनी पठानिया के दिव्यांग होने के बावजूद भी इतना हिम्मत भरा काम करने के लिए पठानिया को सम्मानित और पुरस्कृत करने की मांग उठाई है ताकि सन्नी पठानिया को प्रोत्साहन मिल सके।