दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को मिला सम्मान, इनर व्हील क्लब ने नवाजे
-नाहन में स्पेशल एजुकेटर को किया गया सम्मानित
-विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाना रहता है चुनौती
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में इनर व्हील क्लब ने आस्था स्पेशल स्कूल में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले स्पेशल एजुकेटर्स को सम्मानित किया। आस्था स्कूल परिसर में इनरव्हील द्वारा यह सम्मान समारोह आयोजित किया।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रचना गौतम ने बताया कि इन बच्चों को पढ़ाने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहता है, क्योंकि इन बच्चों को पढ़ाना चुनौती भरा रहता है। इसलिए क्लब द्वारा इन शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान आस्था स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।