in ,

देश का सबसे लंबा परिवार विदेश से मंगाने पढ़ते हैं जूते

देश का सबसे लंबा परिवार विदेश से मंगाने पढ़ते हैं जूते

देश का सबसे लंबा परिवार विदेश से मंगाने पढ़ते हैं जूते

लिम्का बुक ऑफ अवार्ड में दर्ज हो चुका है नाम

आज आपको ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिसके पूरे परिवार की हाइट 6 फिट से ऊपर है। लंबा होना हर एक व्यक्ति की ख्वाहिश होती है लोग अक्सर हाइट से ही मार खा जाते हैं।

आपने देखा होगा कई बार हाइट कम होने के कारण नवयुवक को आर्मी में भर्ती होने का मौका नहीं मिल पाता लेकिन यहां परिवार अपने आप में एक मिसाल है

Indian Public school

आखिर कौन है वह परिवार ही जिस की हाइट 6 फिट है

Bhushan Jewellers 2025

आपको बता दें कि यह अनोखी फैमिली महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली है इस घर में सबसे छोटे सदस्य की लंबाई 6 फीट 4 इंच है।

परिवार के मुखिया शरद कुलकर्णी की लंबाई 7 फीट है इसके अलावा पत्नी संजय कुलकर्णी की हाइट 6 फिट 1 इंच है तथा बेटी सानिया की हाइट 6 फिट 4 इंच कुल मिलाकर परिवार की लंबाई 26 फीट के करीब है यह अपने आप में एक आश्चर्य का विषय है।

लिम्का बुक ऑफ अवार्ड में दर्ज हो चुका है नाम

आपको बता दें कि इस परिवार का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है शरद कुलकर्णी व संजय कुलकर्णी का 1989 में विश्व की सबसे लंबी चौड़ी होने का खिताब मिला था।

इसके अलावा पति शरद कुलकर्णी ने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग वह नहीं करते तथा अपने कार्यों को पैदल चलकर ही करते हैं या फिर अपनी कस्टमाइज स्कूटी का उपयोग करते हैं।

Written by Newsghat Desk

10 दिसंबर को धर्मशाला में जुटेंगे 1 लाख स्वर्ण समाज के लोग…

10 दिसंबर को धर्मशाला में जुटेंगे 1 लाख स्वर्ण समाज के लोग…

जिंटा बनी जुड़वा बच्चों की माँ, कुछ यूँ होंगे किड्स के नाम

जिंटा बनी जुड़वा बच्चों की माँ, कुछ यूँ होंगे किड्स के नाम