“देश दिनेश मीडिया” वार्षिक कैलेंडर का चतुर्थ संस्करण जारी, संपादक की माता जी सैलो देवी ने किया विमोचन
कफोटा: “देश दिनेश मीडिया” ने वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। मीडिया समूह के संपादक दिनेश पुंडीर की माता जी श्रीमति सैलो देवी ने अपने निवास स्थान खजूरी हिल्स (दुगाना) में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर कैलेंडर का विमोचन किया।
उन्होंने देश दिनेश मीडिया को वार्षिक कैलेंडर के चतुर्थ संस्करण को प्रकाशित करने पर बधाई दी और अपना आशिर्वाद दिया। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से आम जनमानस की समस्याएँ उजागर करने का संदेश भी दिया।
इसके साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पत्रकारिता के माध्यम से आम जनमानस तक पंहुचाने की बात कही ताकि लोग उन योजनाओं का लाभ उठा सके।
संपादक दिनेश पुंडीर ने इस मौके पर कैलेंडर प्रकाशन में सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
गौर हो कि देश दिनेश मीडिया ने चार वर्ष पूरा होने पर कैलेंडर के चतुर्थ संस्करण पर चूड़धार स्थित श्री चूड़ेश्वर (शिरगुल) महाराज के नवनिर्मित मंदिर की फोटो वाला कैलेंडर जारी किया है। जल्द ही यह कैलेंडर सभी के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगा।