Fair deal
Dr Naveen
in

देश में LPG रसोई गैस कनेक्‍शन हुआ 750 रुपये महंगा, कल से लागू हो जाएगा नया मूल्‍य

देश में LPG रसोई गैस कनेक्‍शन हुआ 750 रुपये महंगा, कल से लागू हो जाएगा नया मूल्‍य
देश में LPG रसोई गैस कनेक्‍शन हुआ 750 रुपये महंगा, कल से लागू हो जाएगा नया मूल्‍य
Shubham Electronics
Diwali 01

देश में LPG रसोई गैस कनेक्‍शन हुआ 750 रुपये महंगा, कल से लागू हो जाएगा नया मूल्‍य

देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस बार पेट्रोलियम कंपनियों ने बैक डोर से रसोई गैस की कीमत बढ़ाई है। यह बढ़ोत्तरी एलपीजी कनेक्शन लेने पर बढ़ाई गई है।

एलपीजी का नया कनेक्शन लेने के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए अब 22 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नये कनेक्शन की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

नये कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए अब 22 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 16 जून से नई कीमत देनी होगी। अभी 1450 रुपये देने होते हैं। यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 44 सौ रुपये सिर्फ सिलेंडर की सेक्योरिटी के मद में देने होंगे।

पहले यह थी कीमत –

पहले 29 सौ रुपये देने पड़ते थे। रेग्युलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि अब आठ सौ की जगह 1150 रुपये कर दी गई है।

Diwali 02
उज्ज्वला योजना वालों को भी झटका

लगातार बढ़ रही महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, रसोई गैस की बढ़ रही कीमत ने बिगाड़ा किचन का जायका प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को भी नई दरों से झटका लगा है।

Diwali 03
Diwali 03

यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी। हालांकि यदि उज्ज्वला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की सिक्योरिटी की राशि पहले वाली ही देनी होगी।

अब 37 सौ से ज्यादा रुपये देने होंगे

पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम भार वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। सिक्योरिटी राशि 22 सौ रुपये हो गई है। इसके साथ ही रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये देने होंगे।

अब 3690 रुपये हो जाएगी एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की कीमत

इस हिसाब से एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की कीमत 3690 रुपये हो जाएगी। चूल्हा के लिए अतिरिक्त रुपये देने होंगे। नई दरों से नागरिकों को बड़ा झटका लगा है। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के बीच कनेक्शन का रेट बढऩे से महंगाई में और इजाफा होना तय है। बीते दिनों व्यावसायिक गैस की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।

Written by newsghat

700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में एक की मौत

700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में एक की मौत

अरे वाह ! अगर आप भी है OTT Platform के शौकीन तो OTT Play Premium है एक सब्सक्रिप्शन में पाए 12 OTT Platform फ्री

अरे वाह ! अगर आप भी है OTT Platform के शौकीन तो OTT Play Premium है एक सब्सक्रिप्शन में पाए 12 OTT Platform फ्री