Asha Hospital
in

दो गुटों में खूनी झड़प, लाठी-डंडों से एक दूसरे को किया लहूलुहान

दो गुटों में खूनी झड़प, लाठी-डंडों से एक दूसरे को किया लहूलुहान

दो गुटों में खूनी झड़प, लाठी-डंडों से एक दूसरे को किया लहूलुहान

पावंटा साहिब के अमरकोट में जमीनी विवाद को लेकर उलझे दोनों गुट

उपमंडल पांवटा साहिब में दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोगों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का क्रॉस मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Shri Ram

पुलिस थाना में जाफर अली निवासी अमरकोट पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह अपने गांव अमरकोट में चारे की बुआई कर रहा था। इसका बेटा वसीम और भतीजा शहवाज भी वहीं काम कर रहे थे।

इस दौरान साबर अली अपने आधा दर्जन साथियों सहित लोहे की रॉड और औजार लेकर खेत में आ घुसे। इन्हें काम से रोक दिया और मारपीट की।

Doon valley school

साबर अली व उनके साथियों ने इन तीनों पर लाठी, डंडों व औजार आदि से प्रहार किए। इस दौरान इसे बाजू व छाती में और वसीम को इनमें से किसी ने सिर में डंडा मारा। वहीं शहवाज को टांग व शरीर में चोटें आई हैं।

उधर, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। सुल्तान मोहम्मद निवासी अमरकोट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते मंगलवार को वह व इनकी मम्मी और इनका चाचा मुस्ताक, शमशेर अली, नसीमा, भाई साजिद अली खेत में गेहूं काट रहे थे। कुछ दूरी पर जाफर अली अपने खेत में जुताई कर रहा था।

JPERC 2025

उसने जाफर अली को कहा कि तुम अभी जमीन को नाप नपाई करवा लो तभी काम करना। इस पर जाफर अली ने इसके चाचा मुस्ताक को थप्पड़ मार दिया। साथ ही जाफर अली के साथियों ने डंडे और रॉड से इनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का क्रॉस मामला दर्ज किया है। डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

Written by Newsghat Desk

जल्दी करें : पांवटा साहिब के इन स्कूलों भरें जाएंगे पार्ट टाइम मल्टी टस्क वर्कर के पद

जल्दी करें : पांवटा साहिब के इन स्कूलों भरें जाएंगे पार्ट टाइम मल्टी टस्क वर्कर के पद

हिमाचल में दर्दनाक हादसा : फॉर्च्यूनर हुई हादसे का शिकार, दो की हुई मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा : फॉर्च्यूनर हुई हादसे का शिकार, दो की हुई मौत