दो युवकों के हवाले से 25.22 ग्राम चिट्टा व नकदी बरामद
– पैट्रोलिंग के दौरान माईनिंग एंड डिटेक्टिव टीम ने दबोचे
पुलिस और जिला की माईनिंग एंड डिटेक्टिव टीम ने दो युवकों के हवाले से चिट्टा और नकदी बरामद की है।
पैट्रोलिंग के दौरान शक के आधार पर जब टीम ने कार की तलाशी ली तो कार सवार दो युवकों के हवाले से चिट्टा और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार माईनिंग एंड डिटेक्टिव टीम के धर्मपाल, नारायण, रमेश, दया सिंह, चंद्रशेखर की टीम एसएसआई जगत राम की अगुवाई में पैट्रोलिंग पर थी।
तभी टोल बैरियर बद्दी के समीप टीम ने शक के आधार पर कार नंबर एची-54सी-8207 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को 25.22 ग्राम चिट्टा व 18,980 रूपये की नकदी बरामद हुई। टीम ने चिट्टे व नकदी को कब्जे में लेकर शुभम दुबे (21) पुत्र मनोज कुमार निवासी गांव टैकई, डाकघर जहानांगज, जिला मोऊ उत्तर प्रदेश व अक्षय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव बंगाल, डाकघर भलेई, तहसील सलूनी जिला चंबा को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे और नकदी को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। चिट्टा के साथ साथ नकदी बरामद होने के चलते पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।