Asha Hospital
in

दो युवकों के हवाले से 25.22 ग्राम चिट्टा व नकदी बरामद

दो युवकों के हवाले से 25.22 ग्राम चिट्टा व नकदी बरामद

दो युवकों के हवाले से 25.22 ग्राम चिट्टा व नकदी बरामद

– पैट्रोलिंग के दौरान माईनिंग एंड डिटेक्टिव टीम ने दबोचे

पुलिस और जिला की माईनिंग एंड डिटेक्टिव टीम ने दो युवकों के हवाले से चिट्टा और नकदी बरामद की है।

Shri Ram

पैट्रोलिंग के दौरान शक के आधार पर जब टीम ने कार की तलाशी ली तो कार सवार दो युवकों के हवाले से चिट्टा और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार माईनिंग एंड डिटेक्टिव टीम के धर्मपाल, नारायण, रमेश, दया सिंह, चंद्रशेखर की टीम एसएसआई जगत राम की अगुवाई में पैट्रोलिंग पर थी।

Doon valley school

तभी टोल बैरियर बद्दी के समीप टीम ने शक के आधार पर कार नंबर एची-54सी-8207 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को 25.22 ग्राम चिट्टा व 18,980 रूपये की नकदी बरामद हुई। टीम ने चिट्टे व नकदी को कब्जे में लेकर शुभम दुबे (21) पुत्र मनोज कुमार निवासी गांव टैकई, डाकघर जहानांगज, जिला मोऊ उत्तर प्रदेश व अक्षय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव बंगाल, डाकघर भलेई, तहसील सलूनी जिला चंबा को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे और नकदी को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। चिट्टा के साथ साथ नकदी बरामद होने के चलते पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।

JPERC 2025

Written by Newsghat Desk

SHO रिश्वत की राशि लेकर फरार, विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास

SHO रिश्वत की राशि लेकर फरार, विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास

Credit Card Debt : कर्ज के जाल से ये 3 तरीके निकालेंगे आपको बाहर

Credit Card Debt : कर्ज के जाल से ये 3 तरीके निकालेंगे आपको बाहर