द रोज़ ओर्किड वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक उत्सव उमंग ने मचाई धूम, मेधावी छात्र छात्राएं सम्मानित
पांवटा साहिब स्थित द रोज़ ओर्किड वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में आज वार्षिक उत्सव उमंग पूरे धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना की प्रस्तुति प्रारम्भ करते हुये शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य को सांझा किया।
तत्पश्चात ज़िंदगी का मजा लो नामक लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों ने समाज मे सामाजिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने पर सभी को सोचने पर मजबूर किया।
वहीं, Mime के माध्यम से बच्चों ने Mobile Addiction के दुष्प्रभावों से परिचित कराने की कोशिश की गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा ऊर्जावान भांगड़े की प्रस्तुति ने दर्शकों व अभिभावकों को ऊर्जा से भर दिया।
स्कूल की प्रधानाचार्य ममता सैनी ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से गत वर्ष में स्कूल की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया।
वहीं, निर्देशिका अकाडमी सुश्री अंजु अरोड़ा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुये बदलते परिवेश में विद्यालय व अभिभावकों की परस्पर सांझेदारी व सहयोग पर बल दिया ओर शिक्षा को सिर्फ नंबरों तक ही सीमित न रखने का संदेश दिया।
निर्देशक ललित शर्मा ने विद्यालय की उन्नति के लिए आगामी वर्षों की अपनी योजनाएँ सांझा कर के अभिभावकों के विद्यालय के प्रति विश्वास को दृढ़ किया।
कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि करम चंद ने सभी छात्र छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुये विद्यालय में उत्कर्ष कार्य- कलापों की खुले दिल से सराहना की।
उन्होने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये विद्यालय प्रबंधन को सफल कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी।
अंत मे विद्यालय समन्यविका प्रिया सरीन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुये कार्यक्रम का समापन किया।