Fair deal
Dr Naveen
in

“द स्कॉलर्स होम” की अर्पिता शर्मा व कनिष्ठा का शतरंज में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन….

“द स्कॉलर्स होम” की अर्पिता शर्मा व कनिष्ठा का शतरंज में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन….
Shubham Electronics
Diwali 01

द स्कॉलर्स होम” की अर्पिता शर्मा व कनिष्ठा का शतरंज में राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन….

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा परमार जी ने बताया कि दिनांक 18 और 19 जून 2022 को जिला सिरमौर एसोसिएशन की तरफ से हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन नाहन (जिला सिरमौर) में हुआ इस प्रतियोगिता में “द स्कॉलर्स होम” स्कूल के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न वर्गों के अंतर्गत भाग लिया जिसमें अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11 और अंडर 17 वर्ग शामिल थे।

Shri Ram

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 104 खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें से 28 खिलाड़ी द स्कॉलर्स होम स्कूल के थे। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने पोजीशन हासिल की।

माधव गर्ग ने अंडर 7 कैटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त किया,
अक्षित छाबरा ने अंडर-17 कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया,
अर्पिता शर्मा ने अंडर 7 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,
कनिष्ठा ने अंडर-17 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में सानिध्य शर्मा, आर्यंश चौहान, अधिराज सिंह, आलोक जैन, अगस्त्या गुप्ता, नमित बतान, दिव्यांश देव चौहान, अथर्व जैन, ईशान अग्रवाल, चिराग, पीयूष अत्री, फैयाज किरमानी, आकृष्ट दफरैक, मोहम्मद उमर किरमानी, राघव राकेश राजपूत, वत्सल मालहंस, देवांश गुप्ता शेयर सूद, तानिया, अनंत वर्मा, जपमन सिंह, अवरिल गुप्ता, जसराज सिंह तथा नमय गोयल ने हिस्सा लिया ।

स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग व श्रीमति गुरमीत कौर नारंग ने बताया कि जिन बच्चों ने इस शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया था वह अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बने हैं और जिन बच्चों ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जाना है उनको हार्दिक बधाई दी।

JPERC 2025
Diwali 02

स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान के निर्देशन में प्रवीण ठाकुर व निशा ठाकुर ने इस शतरंज प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया।

Written by Newsghat Desk

संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 150 में किया रक्तदान….

संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 150 में किया रक्तदान….

राजकीय कन्या आदर्श विद्यालय की छात्राओं ने चमकाया पांवटा साहिब का नाम….

राजकीय कन्या आदर्श विद्यालय की छात्राओं ने चमकाया पांवटा साहिब का नाम….