द स्कॉलर्स होम स्कूल की बेटियों ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगी दमखम! अनन्या और चक्षु खेलो इंडिया वुशु में चमकीं
सिरमौर, 22 मार्च 2025: हिमाचल की दो बेटियों ने कमाल कर दिखाया। द स्कॉलर्स होम स्कूल की अनन्या ठाकुर और चक्षु ने नॉर्थ जोन खेलो इंडिया वुशु लीग में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई। यह खबर हर हिमाचली के लिए गर्व का पल है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता गुजरात के लावड़ में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में होगी। दोनों खिलाड़ी यहाँ अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित करने को तैयार हैं। इनकी मेहनत ने सिरमौर को खेल जगत में नई पहचान दी है।
अनन्या और चक्षु की इस सफलता पर स्कूल निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग और श्रीमती गुरमीत कौर नारंग ने खुशी जताई। प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने भी उनकी लगन की तारीफ की। सभी ने दोनों को आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इन खिलाड़ियों के कोच अमित कुमार के प्रयासों को भी सराहा गया। उनकी ट्रेनिंग ने अनन्या और चक्षु को इस मुकाम तक पहुँचाया। स्कूल स्टाफ का कहना है कि यह जीत पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है।
हिमाचल की इन बेटियों ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत से बड़े सपने पूरे हो सकते हैं। राष्ट्रीय मंच पर इनके प्रदर्शन का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है।
यह उपलब्धि द स्कॉलर्स होम स्कूल के लिए भी गर्व का विषय है। स्कूल प्रबंधन का मानना है कि यह सफलता छात्रों को खेल और पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
अनन्या और चक्षु की इस जीत ने सिरमौर के साथ-साथ पूरे हिमाचल को गौरवान्वित किया है। इनकी कहानी युवाओं के लिए एक मिसाल बन गई है।