धन्यवाद यात्रा में बदली विरोध पदयात्रा, 22 किमी नंगे पांव चल जताया आभार..
लगातार जनहित के लिए आवाज उठा रहे युवा नेता सुनील चौधरी
बाहती विकास युवा मंच जिला सिरमौर द्वारा किल्लोड से पांवटा साहिब के लिए HRTC बस की बहाली के लिए मांग को लेकर निकली पदयात्रा धन्यवाद यात्रा में बदल गई।
सोमवार को इसी विषय को लेकर इकाई द्वारा खोदरी माजरी से लेकर पदयात्रा शुरू की गई। जो की इकाई के अध्यक्ष सुनील चौधरी के तत्वाधान में हुई। इस दौरान कई नौजवान उनके समर्थन में साथ आए।
गौर हो कि कई माह पूर्व बाहती विकास युवा मंच की ओर से इस रूट पर HRTC बस बहाली की मांग उठाई गई थी। हालांकि कई बार ज्ञापन भी सौंपे गए। इन पंचायतों के छात्र-छात्राएं स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई या अन्य शिक्षण संस्थानों में जाते हैं। निजी बसों में उनसे भारी भरकम किराया वसूला जाता है।
वहीं बीते दिन इकाई के द्वारा यह घोषणा की गई कि वह आज पदयात्रा करेंगे। हालांकि पदयात्रा शुरू करने के 20 मिनट बाद ही उक्त रोड पर बस बहाल की गई। जिसको ऊर्जा मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसकी सूचना मिलने के बाद सुनील चौधरी व उनके अन्य साथियों द्वारा पांवटा साहिब के लिए पदयात्रा धन्यवाद यात्रा में बदल गई। उन्होंने नंगे पांव लघु सचिवालय पहुंच कर बस सेवा शुरू करने के लिए प्रशासन का आभार जताया।